मसौढ़ी. पटना-गया एनएच-83 के मसौढ़ी थाना स्थित सरवां में एक निजी हास्पिटल के पास गुरुवार दोपहर एक अनियंत्रित लहरियाकट बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना भेज दिया गया. इधर बाइक सवार दो अन्य युवक मौके से बाइक समेत फरार हो गये. मृतक की पहचान जहानाबाद के काको पाली थाना स्थित लटनपट्टी के राजकिशोर सिंह (62वर्ष) के रूप में की गयी है. इस बीच मृतक के आक्रोशित परिजनों व अन्य ने शव को सड़क पर रख पटना-गया सड़क को जाम कर दिया. मृतक के परिजन बाइक सवार की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे. हालांकि बाद में पुलिस व अन्य लोगों के प्रयास करीब दो घंटे बाद शाम चार बजे सड़क जाम समाप्त हो पाया और उसके बाद पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. जानकारी के अनुसार राजकिशोर सिंह अपनी पुत्री गुंजन सिंह की शादी सरवां निवासी दीपक उर्फ दीपू सिंह के साथ की थी. पांच वर्ष पूर्व दीपक सिंह की मौत हो चुकी थी. उसके बाद से राजकिशोर सिंह अपनी पुत्री व दो नाती की देखभाल खुद करते थे और वह अपनी पुत्री के यहां सरवां आते रहते थे. बीते मंगलवार को ही अपनी पुत्री के यहां राजकिशोर सिंह आये थे. बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर नाती के द्वारा बिस्कुट लाने की जिद करने के बाद वे सड़क पर बिस्कुट लेने आये थे. इसी दौरान काफी तेज व अनियंत्रित लहरियाकट बाइक चला रहा युवक इन्हें जोरदार टक्कर मार खुद सड़क पर फेंका गया. पुलिस बाइक की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है