Bihar: घर से भागी किशोरी को पटना जंक्शन पर फर्जी मौसी ने जाल में फंसाया, दलाल के हाथों बेचकर भेजा हरियाणा
लखीसराय में एक किशोरी अपने घर से भागकर पटना जंक्शन पहुंची तो यहां उसे एक महिला ने फर्जी मौसी बनकर बहलाया फुसलाया और दलाल के हाथों बेचकर हरियाणा भेज दिया.
लखीसराय: जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के पश्चिमी सरेन गांव की एक किशोरी को पटना जंक्शन पर एक महिला अपने जाल में फंसा कर हरियाणा लेकर चली गयी तथा वहां एक युवक को एक लाख 35 रुपये में बेच दिया, जिसके उक्त महिला अपने गांव जिले के समीपवर्ती कोरमा थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव लौट गयी.
पटना जंक्शन पर अकेली बैठी किशोरी को अपनी बातों में फंसाया
जानकारी के अनुसार टेहटा थाना क्षेत्र के पश्चिमी सरेन निवासी किशोरी (15 वर्ष) को फरवरी माह 2022 में घर में किसी बात को लेकर परिजन द्वारा डांट-फटकार लगायी, जिससे नाराज किशोरी घर से भाग गयी तथा किसी तरह वह पटना पहुंच गयी. वहीं पटना जंक्शन पर अकेली बैठी किशोरी को देखकर जितवारपुर गांव के विनो साव के पुत्र अनिल कुमार की पत्नी अनीता देवी उससे जाकर मिली तथा उसे अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसा कर किशोरी को अपनी मौसी की तरह होने की बात कही.
एजेंट के माध्यम से हरियाणा भेजा
वहीं किशोरी भी उक्त महिला के बातों में आकर उसके साथ हो लिया. उसके बाद महिला ने किशोरी को लेकर एक एजेंट के माध्यम से हरियाणा पहुंची तथा वहां के एक युवक विजय उर्फ अमन के यहां एक लाख 35 हजार रुपये में बेच दिया और वापस अपने घर जितवारपुर लौट गयी.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मिला सुराग
वहीं किशोरी के पिता द्वारा टेहटा थाना में पुत्री के गुमशुदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वहीं थानाध्यक्ष धीरज कुमार मामले की छानबीन को लेकर पटना पहुंचे, जहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कुछ जानकारी इकठ्ठा किये तथा हरियाणा पहुंचकर किशोरी को बरामद कर ली तथा उसे खरीदने वाला युवक विजय उर्फ अमन को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं किशोरी से पूछताछ करने के बाद मामले से पटाक्षेत्र हुआ तथा फर्जी मौसी बनी महिला के बारे में जानकारी प्राप्त की.
फर्जी मौसी खोलेगी राज
उसके बाद गुरुवार की रात जितवारपुर गांव पहुंचकर महिला के घर पर छापेमारी की लेकिन महिला को भनक लगते ही वह फरार हो गयी जबकि उसके पति अनिल कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ टेहटा थाना ले गये, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में टेहटा थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि किशोरी से जानकारी मिलने पर महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है, वहीं फर्जी मौसी बनी महिला के गिरफ्तार होने के बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हो जायेगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan