VIDEO: बिहार में मालगाड़ी के ऊपर बैठे शख्स का तांडव देखिए, नीचे उतारने गए युवक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
Bihar Video: बिहार में एक शख्स मालगाड़ी के छत पर बैठकर सफर कर रहा था. जब उसे नीचे उतारने एक युवक गया तो उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. देखिए पूरी घटना...
बिहार के लखीसराय-जमुई रेलखंड पर एक व्यक्ति मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सफर करने लगा. जमुई-किऊल के बीच भलुई हॉल्ट पर जब उसे लोगों ने देखा तो सनसनी फैल गयी. झाझा की ओर से आ रही मालगाड़ी पर वो बैठा हुआ था. जब उसे नीचे उतरने के लिए कहा गया तो उसने मना कर दिया. जिसके बाद एक युवक ने उसे नीचे लाने की कोशिश की और खुद भी वह ट्रेन की छत पर चढ़ने लगा. लेकिन मालगाड़ी की छत पर बैठे इस शख्स ने अचानक चाकू से उस युवक पर हमला बोल दिया और उसे जख्मी कर दिया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतार लिया गया.
नीचे उतारने गया युवक को चाकू से वार करके किया जख्मी
जमुई-किऊल के बीच भलुई हॉल्ट पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. झाझा की ओर से आ रही मालगाड़ी पर एक व्यक्ति ट्रेन की छत पर बैठा हुआ था. उसकी गतिविधि देखकर लोगों को यह शक हुआ कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जिसके बाद उसे उतारने की कोशिश शुरू की गयी. एक युवक और कुछ कुली उसे उतारने की कोशिश में लगे. इस क्रम में वो शख्स दौड़ता हुआ आया और युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसने युवक को बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिससे वो लहुलूहान हो गया.
ALSO READ: भागलपुर रूट की कई ट्रेनों का समय बदला, विक्रमशिला, इंटरसिटी और वंदे भारत का भी नया शेड्यूल जानिए…
जख्मी युवक को अस्पताल भेजा गया
आनन-फानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए जमुई स्थित अस्पताल भेजा गया. जख्मी जवान की पहचान मननपुर गांव निवासी नगीना यादव के पुत्र मन्नु यादव के रूप में हुई है जो CRPF का जवान बताया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर का है शख्स, मानसिक रूप से है विक्षिप्त
मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स ट्रेन से नीचे उतरने को तैयार नहीं था. हालांकि काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया. इस दौरान उसने जब युवक पर चाकू से हमला किया तो नीचे खड़े गुस्साए युवकों ने उसकी पिटाई भी कर दी. बाद में लोगों को पता चला कि वह मानसिक विक्षिप्त है. उसकी जेब में एक आधार कार्ड मिला. जिससे उसकी पहचान मुजफ्फरपुर के अख्तियारपुर निवासी महेंद्र ठाकुर के पुत्र अशोक ठाकुर के रूप में हुई है.