10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ वेलनेस सेंटर सेवा में लखीसराय टॉप पर, पश्चिम चंपारण जिला सबसे पीछे

स्वास्थ्य विभाग ने सूबे के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के परफॉर्मेंस पर आधारित स्टेट रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में 19 तय मानकों पर प्राप्त अंकों के आधार पर जिलेवार रैंकिंग जारी की जाती है.

संवाददाता,पटना

स्वास्थ्य विभाग ने सूबे के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के परफॉर्मेंस पर आधारित स्टेट रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में 19 तय मानकों पर प्राप्त अंकों के आधार पर जिलेवार रैंकिंग जारी की जाती है. मार्च महीने के लिए जारी ताजा स्टेट रैंकिंग में सूबे के 14 जिलों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार की है. इस स्टेट रैंकिंग में लगातार तीसरे महीने लखीसराय व खगड़िया पहले और दूसरे पायदान पर हैं.

पश्चिम चंपारण जिला रैंकिंग में 36 वें स्थान पर है. विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में सीतामढ़ी ने फरवरी महीने के 32 वें रैंकिंग की स्थिति में सुधार करते हुए मार्च महीने में सात रैंक बेहतर करते हुए 25वां स्थान पाया है. पटना जिले ने भी अपनी स्थिति में तीन रैंक का सुधार किया है. राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण-पत्र के नेशनल असेसर डाॅ माहताब के अनुसार इस तरह की रैंकिंग से स्वास्थ्य केंद्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित होती है. इस स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का सीधा असर वहां मिलने वाली सुविधाओं पर पड़ता है जिसका लाभ अंतत: स्थानीय लाभार्थियों को मिलता है. इस प्रक्रिया से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण-पत्र के लिए भी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तैयार होंगे.

डेली एंट्री से लेकर रेफर के पैमानों पर तैयार होता है रैंक : स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था जपाइगो के प्रतिनिधि डाॅ आनंद ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की रैंकिंग के लिए उन्हें 19 तरह के मानकों पर अंक प्राप्त करने होते हैं. इन मानकों में 20 डेली इंट्री, एक महीने के दौरान फुट फॉल या ओपीडी, एचडब्ल्यूसी पर किये गये टेली कंसल्टेशन, वेलनेस सेशन, सर्विस डिलिवरी रिपोर्ट, जन आरोग्य समिति द्वारा की गयी बैठक, एनसीडी स्क्रीनिंग से लेकर रेफर करने की संख्या आदि होती है.

जिलामार्च की रैंकिंग

भागलपुर06

पटना07

सहरसा11

सारण12

सुपौल13

बेगूसराय16

किशनगंज17

अररिया22

नालंदा23

सीवान24

सीतामढ़ी25

दरभंगा31

पूर्णिया33

प चंपारण36

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें