बिहार : कोरोना से जंग जीत कर घर लौटी महिला, एनएमसीएच अस्पताल से ठीक हुए 10 मरीज

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है.अब तक को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है. इस बीच बिहार एक अच्छी खबर भी सामने आई है, लखिसराय की कोरोना पॉजिटिव महिला ने जिंदगी की जंग जीत ली है.

By Rajat Kumar | April 11, 2020 7:59 AM

पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है.अब तक को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है. इस बीच बिहार एक अच्छी खबर भी सामने आई है, लखिसराय की कोरोना पॉजिटिव महिला ने जिंदगी की जंग जीत ली है. महिला की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आते ही एनएमसीएच से उसे छुट्टी दे दी गई. हालांकि डॉक्टरों ने महिला को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है.

गौरतलहब है कि लखीसराय के सूर्यगढ़ा की रहने वाली सजिदा बेगम ने आखिरकार कोरोना से जिंदगी की जंग जीत ली. एनएमसीएच में पिछले 14 दिनों से भर्ती कोरोना वायरस से पीड़ित सजिदा बेगम की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आते ही शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सजिदा बेगम कोरोना से जिंदगी की जंग जीत लेने वाली एनएमसीएच अस्पताल की 10वीं मरीज हैं.

गौरतलब है कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमित मरिजों की संख्या 60 हो गयी, वहीं सीवान जिला तो कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है. इसे देखते हुए मुख्य सचिव ने सारण के प्रमंडलीय आयुक्त और डीआइजी को सीवान में कैंप करने का निर्देश दिया है. सर्वाधिक तेजी से कोरोना फैलाने वाला मरीज सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव का निवासी है. उसने सिर्फ 10 दिनों में 24 संबंधियों के बीच कोरोना वायरस का प्रसार कर दिया. ओमान से वह 21 मार्च को सीवान लौटा था. लक्षण के अधार में उसका सैंपल 30 मार्च को लिया गया था. तब से उसके संपर्क में आने वाले लोगों में पॉजिटिव होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. गुरुवार को उसके संपर्क में आने वाले 14 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रघुनाथपुर के इस मरीज के संपर्क में आने वाले और दो कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी शुक्रवार को हुई.

Next Article

Exit mobile version