ऋण दिलाने के नाम पर लाखों ठगे, आरोपित फरार

ऋण दिलाने के नाम रियल स्टेट के संचालक द्वारा दर्जनों महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी कर अपना कार्यालय बंद कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 12:38 AM

प्रतिनिधि, फतुहा ऋण दिलाने के नाम रियल स्टेट के संचालक द्वारा दर्जनों महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी कर अपना कार्यालय बंद कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कार्यालय में कर्मचारी के रूप में रही मकसुदपुर मोहल्ला निवासी रानी कुमारी ने रियल स्टेट के संचालक के विरुद्ध फतुहा थाने में लिखित शिकायत की है. पीड़िता रानी का कहना है कि करीब एक वर्ष पूर्व फतुहा स्टेशन रोड सरकारी अस्पताल के पीछे किराये पर मकान लेकर संचालक ने कार्यालय खोल रखा था और ऋण दिलाने के नाम पर प्रति महिला 10, 20 और 50 हजार रुपये वसूली करता था. इस तरह दर्जनों ग्रामीण महिलाओं से ऋण दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गयी है. रुपये देने के कुछ दिन बाद कई गांव की महिलाओं ने जब ऋण देने की बात कही तो संचालक टालमटोल करने लगा. इस संबंध में मकसुदपुर मोहल्ला निवासी रानी कुमारी ने बताया कि यह देख मुझे अहसास हुआ कि संचालक का उद्देश्य सिर्फ महिलाओं से रुपया ठगना है, तब मैंने पिछले जून महीने में ही नौकरी छोड़ दी. इसके बाद संस्था के संचालक ने फतुहा स्थित अपना कार्यालय बंद कर यहां से फरार हो गया. पैसा मांगने पर मोबाइल पर संचालक करता है गाली-गलौज : रानी ने बताया कि ठगी की शिकार हुई महिलाएं जब संस्था के संचालक के मोबाइल पर पैसा मांगती है तो वह गाली-गलौज करता है और उनसे कहता है कि तुमलोग अपना रुपया रानी से मांग लो, जबकि महिलाओं से रुपये संचालक लेता था. उसने बताया कि ठगी की शिकार हुई अखरिया गांव की करीब दर्जन भर महिलाओं में गीता देवी, मालो देवी,सरिता देवी, रंजू देवी,अनिता देवी, बुधनी देवी, ललिता देवी और सिम्फुल जिसने ऋण लेने के लिए संचालक को 10, 20 और 50 हजार रुपये करके लाखों रुपये दिये थे. शनिवार को वे महिलाएं रुपये मांगने मेरे घर पर पहुंच गयी. थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि रानी ने आवेदन दिया है, जिसमें तीन-चार लाख रुपये के गबन की बात सामने आ रही है .मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version