9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाना से चंद कदम दूर चांद नगर कॉलोनी में व्यवसायी के घर लाखों की चोरी

patna news: फुलवारीशरीफ. थाना क्षेत्र से चंद कदम दूर हाईप्रोफाइल चांद नगर कॉलोनी में भीषण चोरी की वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

फुलवारीशरीफ. थाना क्षेत्र से चंद कदम दूर हाईप्रोफाइल चांद नगर कॉलोनी में भीषण चोरी की वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

कॉलोनी में सीआइडी के डीएसपी अलाउद्दीन सहित कई पुलिस अफसर और प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं. लेकिन चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने थाना से चंद कदम दूर ही एक व्यवसायी के घर से छह लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना के बाद से चांद नगर कॉलोनी में दहशत और आक्रोश है. मोहम्मद राशिद ने थाने में आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

पीड़ित मोहम्मद राशिद, जो पटना जंक्शन के पास दुकान चलाते हैं, रोज की तरह दुकान पर गये थे. उनका परिवार इलाज के लिए चंडीगढ़ गया है. रात 10 बजे जब राशिद घर लौटे तो देखा कि पिछला दरवाज़ा टूटा है. अंदर घुसते ही घर का नज़ारा चौंकाने वाला था. अलमारी, ट्रंक, पेटी सब कुछ टूटा था और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. मां, पत्नी और बच्चों के जेवरात के साथ-साथ ₹1 लाख नकद भी गायब था. चोरी गयी कुल संपत्ति की कीमत ₹6 लाख आंकी गयी है.

खेतों में बने केबिन से मोटर पंप व पाइप चोरी

फुलवारीशरीफ. संपतचक प्रखंड के सोना गोपालपुर इलाके में एक खेत के केबिन में चोरों ने सेंध लगाकर करीब 60 हजार रुपये की सामग्री चुरा ली. चोरी गये वस्तुओं में मोटर पंप सेट, लगभग 2000 फीट पाइप और अन्य जरूरी सिंचाई उपकरण शामिल हैं.

पीड़ित राजीव कुमार, धर्मेंद्र सिंह के खेत में बने केबिन को किराये पर लेकर सिंचाई का काम करते थे. उनका कहना है कि वह आस-पास के खेतों में पट्टे पर सिंचाई कराता हैं. सुबह जब वह केबिन पहुंचे तो देखा कि साइड से सेंधमारी कर चोरी की गयी है. पुलिस को सूचना दी गयी और 112 डायल के बाद मामला गौरीचक थाना में दर्ज कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel