टॉप टेन अपराधियों की सूची में था मुठभेड़ में मारा गया लाल दहिन का नाम
हिन्दुनी गांव में मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में मारे गये डकैतों के शव का बुधवार को पीएमसीएच में मेडिकल बोर्ड की टीम की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
चार नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ हिन्दुनी गांव में मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में मारे गये डकैतों के शव का बुधवार को पीएमसीएच में मेडिकल बोर्ड की टीम की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव को लेकर गांव चले गये. मुठभेड़ मामले में फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष एमएस हैदरी के बयान पर मामला दर्ज किया गया. दर्ज प्राथमिकी में विवेक, लाहदहिन, मंटू और विकास को नामजद करते हुए आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंटू को जेल भेज दिया है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. दर्ज मामले में इनके पास से दो हथियार, एक पिकअप वैन सहित अन्य सामान को र्दशाया गया है. मरने वाले डकैत में लाल दहिन गैंग का सरगना था और दूसरा नालंदा का विवेक था. लाल दहिन का नाम नालंदा में टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था. इस पर नालंदा में 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि पटना में भी आधा दर्जन से अधिक वारदात को इसने अंजाम दे रखा था. इसके साथ ही जहानाबाद में भी इन लोगों ने कई अपराधिक वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस इसका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. नालंदा, जहानाबाद व पटना में डकैती करते थे अपराधी
इस गिरोह का काम नालंदा, पटना और जहानाबाद इलाकों में डकैती करना था. डकैती के दौरान यह लोग जेवरात व नकद पर ज्यादा फाेकस करते थे. यह गैंग शाम के समय ही सक्रिया होता और सुबह होने के पहले अपने ठीकाने पर पहुंच जाता था. गैंग के सदस्य अपनी एक अलग वाहन स्कार्पियो से निकलते थे और साथ में पिक अप रखते थे. वारदात को अंजाम देने के मजदूर के वेश में वारदात को अंजाम दे सामान पिकअप पर रख कपड़ा बदल दूसरे वाहन से निकल जाते थे. पुलिस ने इस गैंग के सभी सदस्यों की जानकारी प्राप्त कर लिया है. अपराधियों के तार जहानाबाद व परसा से जुड़े फुलवारीशरीफ. मुठभेड़ में मारे गये दोनों अपराधियों का तार जहानाबाद और परसा बाजार से जुड़ा है. विवेक कुमार (30) पिता बाल गोविंद साह, शांध बीघा, थाना करायापरशुराई, जिला नालंदा जबकि लाल दहिन प्रसाद (50) पिता स्वर्गीय तिलक यादव, खानपुरा, थाना चिकसौरा, जिला नालंदा का रहने वाला था. इधर गिरफ्तार मंटू कुमार चिकसौरा नालंदा का निवासी है.
2020 में डकैत विवेक को गिरफ्तार की थी पुलिस : इन सभी अपराधियों का एक बड़ा गैंग है, जो पटना व आसपास के इलाकों में बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देता रहा है. विवेक के बारे में बताया जा रहा है कि वर्ष 2020 में एक हत्या के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 26 दिसंबर 2024 को जहानाबाद के ओकारी थाना क्षेत्र के चंदरिया पुल के पास रात्रि के वक्त पुलिस चेकिंग कर रही थी.
इसी दौरान एक पिकअप वाहन को रोकने का इशारा दिया गया, तो वह भागने लगे जब पुलिस उनका पीछा करने लगी तो अपराधियों द्वारा पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने शुरू कर दी. इस बीच सभी अपराधी नालंदा जहानाबाद बॉर्डर पर बरारीपुर गांव के नजदीक पिकअप वाहन छोड़कर फरार हो गए थे. इस कांड में विवेक कुमार का नाम सामने आया था. धनरूआ में अपने मामा के घर पर छिपा था लाल दहिन
बताया जाता है कि धनरूआ के पेवरी मोड़ के पास लाल दहिन प्रसाद के मामा का घर पड़ता है और पिछले कई दिनों से यहीं छुप कर रहा था. लाल दीन प्रसाद पर भी हत्या लूट सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. एनकाउंटर में घायल गौरीचक थाने का दारोगा विवेक कुमार को पेट में 315 बोर की गोली लगी है और उनका आज सीटी स्कैन हुआ है. उनका इलाज पटना के एम्स में आइसीयू में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है