15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललन चौधरी फिर बने माकपा के राज्य सचिव

माकपा नेता ललन चौधरी एकबार फिर पार्टी के राज्य सचिव घोषित किये गये.

30 दिसंबर को वाम दलों का देशव्यापी प्रदर्शन संवाददाता, पटना माकपा नेता ललन चौधरी एकबार फिर पार्टी के राज्य सचिव घोषित किये गये. श्री चौधरी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दरभंगा में आयोजित त्रिदिवसीय सम्मेलन में अखिल भारतीय केंद्र से दो पोलित ब्यूरो सदस्य ए राघवन, अशोक धावले तथा दो केंद्रीय कमेटी सदस्य एआर सिंधु,अमरा राम ने प्रक्षकों के रूप में हिस्सा लेकर सम्मेलन का दिशा -निर्देश दिया. सम्मेलन में बिहार की राजनीतिक एवं आर्थिक स्थितियों के विश्लेषण एवं पिछले तीन वर्षों में पार्टी द्वारा 23वीं कांग्रेस द्वारा पारित राजनीतिक दिशा को लागू करने की समीक्षा के साथ प्रस्तुत रिपोर्ट पर गंभीर बहस हुई. आखरी सत्र में 50 सदस्यीय राज्य कमेटी के चुनाव के साथ ललन चौधरी को सर्वसम्मति से पुनः राज्य सचिव निर्वाचित किया गया.वहीं अखिल भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए 18 सदस्यों का चुनाव किया गया.सम्मेलन में संयुक्त वामपंथी दलों के आह्वान पर 30 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को बिहार में भी व्यापक रूप से सफल बनाने का आह्वान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें