13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: जदयू कार्यालय में सियासी चहलकदमी तेज, ललन सिंह के साथ कई बड़े नेताओं की बैठक, जानें मायने

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ जेडीयू के कई बड़े नेता पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं. बंद कमरे में सभी नेताओं की अहम बैठक चल रही है. इस दौरान अशोक चौधरी व उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य नेता मौजूद हैं.

राज्यसभा चुनाव और जातिगत जनगणना को लेकर अभी बिहार के सियासी गलियारे का तापमान गरमाया हुआ है. इस बीच जदयू कार्यालय में जेडीयू के बड़े नेताओं का जुटान शुक्रवार को हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई बड़े नेता पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं.

बताया जा रहा है कि बंद कमरे में तमाम नेताओं की अहम बैठक चल रही है. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा, संजय झा, अशोक चौधरी और नीरज कुमार समेत अन्य नेताओं के मौजूद होने की बात सामने आ रही है. खबर लिखे जाने तक बैठक जारी रहने की सूचना है.

बता दें कि प्रदेश में अभी दो मुद्दे पर सियासी गहमागहमी तेज है. एक तरफ जहां राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार के नामों को लेकर लगातार सभी दलों में मंथन हो रहा है. वहीं अब नाम घोषित होने का समय नजदीक आ चुका है. नामांकन जारी है.

Also Read: राज्यसभा चुनाव: जानिये कौन हैं राजद प्रत्याशी डॉ. फैयाज अहमद, जदयू की ओर से भी लड़ चुके हैं इलेक्शन

जदयू के तरफ से राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर अभी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम जोर-शोर से चर्चे में है. इस बार आरसीपी सिंह के नाम को लेकर अभी तक संशय बरकरार ही है. वहीं आरसीपी सिंह की मुलाकात गुरुवार देर शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई. सीएम से मुलाकात के समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे.

बिहार सरकार इस बार जातीय जनगणना भी अपने खर्चे पर कराने जा रही है. इसे लेकर सर्वदलीय बैठक की तिथि भी तय कर ली गयी है.सभी दलों के साथ बैठक करने के बाद सरकार जातीय जनगणना को लेकर आगे का कदम तय करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें