Loading election data...

बिहार में भाजपा के साथ जदयू का गठबंधन परिस्थितिवश, यूपी में नीतीश मॉडल से ही विकास संभव- ललन सिंह

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बिहार में भाजपा के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन को परिस्थितिवश बताया. यूपी चुनाव 2022 में जदयू उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने बलिया पहुंचे ललन सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बयान दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2022 3:23 PM

बिहार में भाजपा के साथ जदयू का गठबंधन परिस्थितिवश है. यह बयान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दिया है. ललन सिंह यूपी चुनाव 2022 में पार्टी के तरफ उतारे गये उम्मीदवार के प्रचार में बलिया पहुंचे. बलिया में ही उन्होंने यह बयान दिया. ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के साथ बिहार में गठबंधन परिस्थितिवश है और इसका यह मतलब नहीं कि जदयू कहीं से भी चुनाव लड़ेगी तो बीजेपी के साथ गठबंधन करे.

बलिया में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दिया हुआ बयान सियासी चर्चा का विषय बन गया है. उल्लेखनीय है कि बिहार में जदयू और भाजपा एनडीए का हिस्सा है. लेकिन सरकार बनने के बाद अब ऐसे कई वाक्ये सामने आये जब जदयू और भाजपा आमने-सामने हुई. दोनों तरफ पार्टी के शीर्ष पर बैठे नेता ही एक दूसरे पर हमला करते नजर आए. इस बीच गठबंधन को अब परिस्थितिवश बताने वाले बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.

ललन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दावा किया कि जदयू उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बता दें कि जदयू यूपी चुनाव में 28 सीटों पर दावेदारी कर रही है.

Also Read: भारत के छात्रों को पीट रही यूक्रेन की सेना! पोलैंड तक पैदल पहुंच बिहार के शुभम ने मां को बतायी पीड़ा

ललन सिंह ने कहा कि अगर 2017 में ही पार्टी प्रयास करती तो 2022 के चुनाव का परिणाम और व्यापक होगा. ललन सिंह ने कहा कि अब जदयू अपने जनसंपर्क अभियान को तेज करेगा ताकि 2027 में जदयू यहां अप्रत्याशित मुकाम हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश मॉडल के बिना यूपी का विकास संभव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version