23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RCP सिंह राज्यसभा जाएंगे या इस बार जदयू का मूड बदलेगा? टिकट को लेकर जानें ललन सिंह ने क्या कहा…

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को राज्यसभा का टिकट मिलने का सवाल अभी बिहार के सियासी गलियारे में सबसे अधिक दौड़ रहा है. इसके बारे में खुद आरसीपी सिंह से और ललन सिंह से सवाल किये गये..

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को एक बार फिर से राज्यसभा भेजने के लिए टिकट दिये जाने के मुद्दे पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही निर्णय लेंगे. वही पार्टी के सर्वेसर्वा हैं. ललन सिंह ने यह बातें बुधवार को नयी दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहीं.

आरसीपी सिंह से सवाल

दूसरी तरफ नयी दिल्ली में ही पत्रकारों ने जब केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से सवाल किया कि क्या वे फिर से राज्यसभा के लिए भेजे जायेंगे. क्या इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से बात हुई है. इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि अभी राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना भी जारी नहीं हुई है. 24 को अधिसूचना जारी होगी. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है.

मणिपुर के छह नवनिर्वाचित विधायकों ने ललन सिंह से की मुलाकात

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से नयी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बुधवार को मणिपुर के छह नवनिर्वाचित विधायकों ने मुलाकात की. विधायकों के इस दल का नेतृत्व विधायक दल के नेता जय किशन सिंह ने की.

Also Read: Bihar News: पटना से नवादा के लिए बुक की कार, चालक को बख्तियारपुर में गोली मारकर गाड़ी लेकर भागे बदमाश
संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा

जय किशन सिंह ने मणिपुर में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की. इस दौरान मणिपुर के विधायकों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को मणिपुर आमंत्रित किया. बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान और महासचिव हर्षवर्धन सिंह मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें