20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश पर युवाओं के भरोसे की हुई जीत, पटना विवि छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू की जीत पर ललन सिंह

ललन सिंह ने कहा कि महागठबंधन सरकार द्वारा दी जा रही नौकरी पर युवाओं ने मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के नौजवानों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है. इसी कारण से पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में छात्रों ने जदयू के उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है.

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में जदयू के छात्र संगठन को मिली बड़ी जीत को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर युवाओं के भरोसे की जीत बताया है. उन्होंने रविवार को कहा कि बिहार के छात्रों और नौजवानों ने केंद्र की जुमला वाली सरकार को नकार दिया है. बिहार के युवाओं ने दिखाया है कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा करते हैं. यही कारण है कि पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में जदयू के छात्र संगठन को बड़ी जीत मिली है और भाजपा के एबीवीपी को युवाओं ने नकार दिया है.

नीतीश कुमार छात्रों और नौजवानों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय

ललन सिंह ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस बार के छात्र संघ के चुनाव में सही उम्मीदवारों का चयन किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों और नौजवानों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय हैं. बिहार में रोजगार सृजन हो रहा है और यही सबसे बड़ा कारण है कि छात्र और नौजवान सीएम नीतीश पर भरोसा कर रहे हैं. पटना यूनिवर्सिटी के चुनाव में नीतीश कुमार पर भरोसे के कारण ही जदयू के छात्र संघ को बड़ी जीत मिली है. दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था जो कहीं से पूरा नहीं हुआ. पीएम मोदी का वादा जुमला हो गया है.

ललन सिंह ने केंद्र पर साधा निशाना 

ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की तारीख में भी केंद्र की ओर से कहीं से रोजगार सृजन पर कोई काम नहीं हो रहा है. हर जगह निजीकरण हो रहा है. महंगाई और बेरोजगारी ज्वलंत समस्या है लेकिन केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है. वहीं बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लगभग प्रतिदिन नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. यह इस बात को दर्शाता है कि बिहार की महागठबंधन सरकार रोजगार के प्रति और नौजवानों के प्रति गंभीर है. यही कारण है पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में जदयू को बड़ी जीत मिली है.

Also Read: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे आए सामने, देखें किस कॉलेज से कौन सा उम्मीदवार हुआ विजयी
किस सीट पर कौन जीता 

  • अध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के आनंद मोहन ने चुनाव जीता हैं. आनंद 1193 वोट से चुनाव जीते हैं. आनंद मोहन को 3710 और शाश्वत शेखर को 2517 वोट मिले.

  • उपाध्यक्ष पद छात्र जदयू के विक्रमादित्य सिंह 1329 वोट से जीते. विक्रमादित्य को 4055 वोट व प्रतिभा को 2726 वोट मिलें.

  • संयुक्त सचिव पद पर छात्र जदयू की संध्या कुमारी 2062 वोट से जीती. संध्या को 4787 वोट मिले और एबीवीपी के रवि करण को 2725 वोट प्राप्त हुआ.

  • कोषाध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के रविकांत 964 वोट से जीते. रविकांत को 4006 वोट व एबीवीपी के वैभव को 3042 वोट प्राप्त हुए.

  • महासचिव पद पर एबीवीपी के विपुल चुनाव जीते हैं.

उपेंद्र कुशवाहा और उमेश कुशवाहा ने भी दी है बधाई

पटना विश्वविद्यालय में छात्र जदयू के प्रत्याशियों की जीत पर जदयू संसदीय बाेर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें