Budget 2025: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बजट को बताया ऐतिहासिक, विपक्ष को दी ये कड़ी नसीहत
Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2025 में बिहार के लिए की गई खास घोषणाओं पर विपक्ष की आलोचनाओं का केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कड़ा जवाब दिया. उन्होंने विपक्ष को बिहार में चुनाव न लड़ने की सलाह दी और बजट को ऐतिहासिक बताया.
Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2025 में बिहार के लिए विशेष घोषणाओं पर विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने गहरी आपत्ति जताई. उन्होंने शनिवार को विपक्ष को आड़े हाथों लिया और यहां तक कि उन्हें बिहार में चुनाव न लड़ने की सलाह दी.
ललन सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, “आज पेश हुए बजट में बिहार के लिए कई ऐतिहासिक घोषणाएं की गई हैं. इसमें पटना में IIT का विस्तार, ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण, फूड प्रोसेसिंग सेंटर और ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना जैसी योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं से किसान और नौजवानों को लाभ मिलेगा. अगर विपक्ष को इन घोषणाओं से आपत्ति है, तो वे बिहार में चुनाव लड़ने न आएं.”
ललन सिंह ने PM नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के सपने को ध्यान में रखते हुए कहा कि यह बजट देश के हर क्षेत्र में विकास की गति को तेज करेगा, खासकर पूर्वी भारत और बिहार में. इस बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाएं ऐतिहासिक हैं. उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार देश का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस बजट में बिहार के विकास को प्राथमिकता दी गई है.
ये भी पढ़े: बिहार में सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी के लिए करना होगा ये काम, जान लें नए नियम
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा…
ललन सिंह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर बिहार के लोगों में भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार को इस बजट से बड़ा लाभ मिलेगा और विकास के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. जहां सत्ता पक्ष इस बजट को ऐतिहासिक और विकासोन्मुखी बता रहा है, वहीं विपक्ष इसे बिहार की उपेक्षा करने वाला बता रहा है.