ललन सिंह केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे, तेजस्वी यादव पर बरसे, कहा-बिलाई के भाग्य से छींका नहीं टूटता

मुंगेर लोकसभा सीट से सांसद ललन सिंह केंद्र में मंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार पटना पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात की. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा

By Anand Shekhar | June 14, 2024 5:38 PM

वरिष्ठ जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार समेत कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें जो मंत्रालय मिला है, उससे वो संतुष्ट हैं. इस दौरान ललन सिंह ने तेजस्वी यादव व अन्य विपक्षी नेताओं पर भी हमला बोला.

पूरी निष्ठा के साथ करेंगे काम : ललन सिंह

मीडिया से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया है. जो काम मिला है उसको अच्छे से करेंगे, जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे. एक सवाल एक जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्रालय काम करने के लिए मिलता है, गुलदस्ता लेने के लिए नहीं. जो काम दिया गया है, उसे पूरी निष्ठा के साथ करना है. हम लोग मंत्रालय के बंटवारे से पूरी तरह संतुष्ट हैं.

तेजस्वी यादव पर बरसे ललन सिंह

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा केंद्र सरकार और मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए ललन सिंह ने कहा कि वो अपने विभाग से संतुष्ट हैं. ‘बिलाई के भाग्य से छींका नहीं टूटता’, वो सिक्का टूटने के इंतजार में बैठे हुए हैं.

नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जदयू से बने हैं दो मंत्री

बता दें कि नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जदयू को दो मंत्री पद दिए गए हैं. इनमें मुंगेर लोकसभा सीट से सांसद ललन सिंह को पंचायती राज और पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

Also Read: बगहा में घास लाने गई दो बच्चियों की गंडक नदी में डूबने से मौत, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

Exit mobile version