अतिपिछड़ों का अपमान करना लालू प्रसाद की मूल प्रवृति : मंगल

स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर के सच्चे अनुयायी बनने की होड़ में राजद किसी से पीछे नहीं रहना चाहता है

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 8:36 PM

संवाददाता, पटना

स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर के सच्चे अनुयायी बनने की होड़ में राजद किसी से पीछे नहीं रहना चाहता है, जबकि हकीकत है कि कर्पूरी जी के जीवनकाल में भी राजद प्रमुख लालू प्रसाद उन्हें अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. आज भ्रष्टाचार, वंशवाद व परिवारवाद के प्रतीक राजद का कर्पूरी ठाकुर के नाम पर राजनीति करना हास्यास्पद है.श्री पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर को विगत साल भारत रत्न से सम्मानित कर जहां बिहार का मान बढ़ाया, वहीं लालू प्रसाद ने कभी उन्हें सरकारी आवास से विधान सभा आने के लिए अपनी जीप देने से मना कर दिया था. आज उन्हीं की पार्टी अपनी राजनीति के लिए कर्पूरी जी का नाम रटते नहीं थकती है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी सादगी, ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version