Lalu Controversial Statement: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के विवादित बयान को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है. जदयू और भाजपा ने राजद सुप्रीमो के बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे घोर आपत्तिजनक बताया है. मंगलवार की सुबह पत्रकारों के सामने लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा के संबंध में कहा था कि मुख्यमंत्री आंख सेंकने महिलाओं के बीच जा रहे हैं. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने लालू यादव के बयान को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा है कि आधी आबादी के बारे में किसी के अंदर इतनी घटिया सोच शर्मनाक है. इंडिया ब्लॉक के नेता के इस शर्मनाक बयान की जितनी भी निंदा की जाये, कम होगी.
लालू यादव शरीर से नहीं दिमाग से भी बीमार
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को मानसिक रोगी बताया है और कहा है कि लालू यादव को कोइलवर में इलाज कराने की जरूरत है. सम्राट चौधरी ने लालू यादव के बयान को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करने जा रहे हैं. उनकी यात्रा पर लालू यादव ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह चिंताजनक है. सम्राट ने कहा- ‘पहले हम समझते थे कि लालू यादव शारीरिक रूप से बीमार हैं, लेकिन उनके बयान से साफ हो गया है कि वे मानसिक रूप से भी बीमार हो गए हैं. उनको अब कोइलवर में इलाज कराने की आवश्यकता है.’
कोइलवर में है कौन सा अस्पताल
भोजपुर जिले के कोइलवर में बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सम्बद्ध विज्ञान संस्थान (मेंटल हॉस्पिटल) है. नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन 2022 में किया था और तब लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव बतौर डिप्टी सीएम उनके साथ थे. 125 करोड़ रुपये खर्च कर तैयार हुए 272 बेड के इस मानसिक आरोग्यशाला के बनने से बिहार के लोगों को मानसिक बीमारियों के इलाज के लिए झारखंड के कांके, उत्तर प्रदेश के आगरा या दिल्ली के शाहादरा जाने से मुक्ति मिल गई है.
Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार
क्या बोले थे लालू यादव
मंगलवार को पत्रकारों ने लालू यादव से जब नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि-‘आंख सेकने जा रहे हैं, जाने दीजिए. वो सिर्फ आंख सेंकने जा रहे हैं. पहले आंख सेकें अपना फिर सरकार बनाने की सोचेंगे.’ नीतीश कुमार बिहार में महिला संवाद यात्रा निकालने की घोषणा कर चुके हैं. बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.