सुभाष यादव के आरोपों को लालू परिवार ने किया अनसुना

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साले सुभाष यादव के गंभीर आरोपों पर लालू परिवार ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 1:13 AM

शुक्रवार को अपने परिवार के साथ भूंजा खरीदते नजर आये तेजस्वी

गुरुवार की रात ही लालू प्रसाद, राबड़ी देवी व तेज प्रताप के साथ एक शादी समारोह में पहुंचे

संवाददाता,पटना

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साले सुभाष यादव के गंभीर आरोपों पर लालू परिवार ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है. आरोपों से परेशान होने की बजाय लालू परिवार पूरी तरह बेफिक्र नजर आ रहा है. उदाहरण के लिए तेजस्वी यादव पटना में ही भूंजा खरीदते नजर आये. इस दौरान वह भूंजा वाले से पूछ रहे थे कि कौन- सा भूंजा ठीक रहेगा? इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी राजश्री और बेटी के साथ भी घूमते नजर आये. दूसरी तरफ, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर उनके साले सुभाष यादव का बयान राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना रहा. इन सबसे बेफिक्र राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद घर से निकलकर एक शादी समारोह पहुंचे. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे. इसके अलावा सांसद डॉ मीसा भारती और हमेशा मुखर रहने वाली छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी सुभाष यादव के बयानों पर चुप्पी साध रखी है. दरअसल लालू परिवार सुभाष यादव को तवज्जो नहीं देना चाहता है. राजद की तरफ से सुभाष यादव पर केवल राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ही हमलावर दिखाई दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version