ICU से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किये गये लालू यादव, तेजप्रताप को बयानबाजी पर देंगे नसीहत, दिल्ली पहुंचा पूरा परिवार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत में सुधार हुआ है. उन्हें दिल्ली एम्स के आइसीयू वार्ड से सामान्य वार्ड में भेज दिया गया है. राजद सुप्रीमो का पूरा परिवार इन दिनों दिल्ली में ही है. सूत्रों के मुताबिक राजद नेता तेज प्रताप भी उनसे मिलने दिल्ली पहुंचने वाले हैं. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के प्रति की गयी बयानबाजी के बाद पिता -पुत्र की पहली मुलाकात होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2021 12:59 PM

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत में सुधार हुआ है. उन्हें दिल्ली एम्स के आइसीयू वार्ड से सामान्य वार्ड में भेज दिया गया है. राजद सुप्रीमो का पूरा परिवार इन दिनों दिल्ली में ही है. सूत्रों के मुताबिक राजद नेता तेज प्रताप भी उनसे मिलने दिल्ली पहुंचने वाले हैं. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के प्रति की गयी बयानबाजी के बाद पिता -पुत्र की पहली मुलाकात होगी.

पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विधायक तेज प्रताप यादव की जगदानंद सिंह के संदर्भ में की गयी बयानबाजी से लालू प्रसाद आहत और नाराज हैं. संभवत: वह तेज प्रताप को एक बार फिर नसीहत देने जा रहे हैं. इससे पहले लालू प्रसाद ने दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से जुड़े तेज प्रताप के ‘एक लोटा पानी’ वाले बयान पर रांची जेल में बुलाकर समझाया था.

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. वहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राज्य सभा सांसद मीसा भारती एवं अन्य पारिवारिक सदस्य मौजूद हैं.

Also Read: बंगाल व असम के बाद केरल में भी किस्मत आजमायेगा राजद का लालटेन, तेजस्वी लेंगे चुनाव लड़ने पर अंतिम फैसला, जानें तैयारी

इसके अलावा पार्टी के अन्य नेता भी उनसे मुलाकात के लिए दिल्ली जाने वाले हैं. फिलहाल राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के संदर्भ में तेज प्रताप के विवादित बोल के बाद पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता चुप्पी साधे हुए हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version