संवाददाता, पटना ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बारे में कहा है कि वे कभी भी कांग्रेस के प्रति ईमानदार नहीं रहे. राष्ट्रीय स्तर पर जब भी कांग्रेस कमजोर हुई है तो लालू प्रसाद ने बिहार में उसे और अधिक दबाने का काम किया है. मंत्री अशोक चौधरी ने ये बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह भी मौजूद रहे. इससे पहले दोनों मंत्रियों ने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राजद का एम-वाई समीकरण पूरी तरह से दरक चुका है और 2025 में एनडीए गठबंधन 225 सीटों पर दर्ज करेगा. वन नेशन वन इलेक्शन के बारे में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह देशहित में है और हमारी पार्टी हमेशा से इसकी पक्षधर रही है. नीतीश सरकार प्रदेश के युवाओं को कलम पकड़ाना चाहती है: सुमित कुमार सिंह वहीं मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार प्रदेश के युवाओं को कलम पकड़ाना चाहती है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बहुत जल्द लाइब्रेरियन के बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी और वित्तीय वर्ष में हमलोग इसको पूरा भी कर लेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार युवाओं को हर स्तर पर सशक्त करना चाहती है. मौके पर पार्टी के विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है