लालू प्रदेश के विषय में बोलने का नैतिक अधिकार नहीं : दिलीप जायसवाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डाॅ दिलीप जायसवाल ने बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आरक्षण को लेकर दिये बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जो व्यक्ति दोषी होकर जेल गया, हो उसे प्रदेश के विषय में बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है.
तेजस्वी को नेता नहीं मानता, लालू के बेटे हैं सिर्फ इस कारण नेता हैं, पूछा सवाल- लालू क्या फिर से जातीय गणना कराएंगे संवाददाता,पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डाॅ दिलीप जायसवाल ने बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आरक्षण को लेकर दिये बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जो व्यक्ति दोषी होकर जेल गया, हो उसे प्रदेश के विषय में बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ऐसा इंसान समाज की दशा और दिशा तय करेगा, तो समाज कहां जायेगा.डाॅ जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा उन्हें मालूम होना चाहिए कि बिहार में जातीय गणना हो चुकी है और सरकार ने उसी रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण भी दिया है. यह अलग बात है कि मामला कोर्ट में चला गया. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जातीय गणना हो चुकी है और पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा के लोगों से इसका समर्थन भी कराया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद क्या फिर से जातीय गणना करायेंगे. डाॅ जायसवाल ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वे विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को नेता मानते ही नहीं हैं. वे लालू प्रसाद के पुत्र हैं, इसलिए नेता हैं ,वरना नौवीं पास व्यक्ति का क्या भविष्य होता है. तेजस्वी की प्रस्तावित यात्रा में उन्होंने कहा कि वे यात्रा पर जाएं या सिंगापुर जाएं, कोई फर्क नहीं पड़ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है