लालू अतिपिछड़ा विरोधी. : अंजुम आरा

पटना . जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने लालू प्रसाद पर अतिपिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने रविवार को कहा है कि खराब स्वास्थ्य और तपती गर्मी के बाद भी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए लालू प्रसाद ने छपरा में घूम-घूमकर लोगों से वोट मांगा, चुनावी जनसभा की. वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया से उन्हीं की पार्टी से गरीब और अतिपिछड़ा समुदाय से उम्मीदवार बीमा भारती के चुनाव प्रचार के लिए उनके पास समय नहीं था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 12:35 AM

पटना . जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने लालू प्रसाद पर अतिपिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने रविवार को कहा है कि खराब स्वास्थ्य और तपती गर्मी के बाद भी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए लालू प्रसाद ने छपरा में घूम-घूमकर लोगों से वोट मांगा, चुनावी जनसभा की. वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया से उन्हीं की पार्टी से गरीब और अतिपिछड़ा समुदाय से उम्मीदवार बीमा भारती के चुनाव प्रचार के लिए उनके पास समय नहीं था. उन्होंने लालू प्रसाद से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या अतिपिछड़ा समुदाय के लिए उनके दिल में यही सम्मान की भावना है? उन्होंने कहा कि राज्य के मतदाता और खासकर महिलाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में किये गये विकास के काम और विकासोन्मुखी नीतियों से प्रभावित होकर मतदान कर रहे हैं. इसकी बदौलत बिहार में एनडीए सभी 40 की 40 सीटें जीतने का काम करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version