प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद लालू प्रसाद ने की वोट देने की अपील
प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद लालू प्रसाद ने की वोट देने की अपील
प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद लालू प्रसाद ने की वोट देने की अपील
पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा द्वितीय चरण के चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद जान-बूझकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए इंडी गठबंधन के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, बांका एवं भागलपुर के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. भाजपा ने 26 अप्रैल को लालू प्रसाद के खिलाफ चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है.भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि आदर्श आचार संहिता के नियमों के अनुसार लालू प्रसाद का यह कृत्य आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है. ज्ञापन के द्वारा भाजपा ने चुनाव आयोग से नियम के विरुद्ध वोटरों से अपील की जांच कर लालू प्रसाद पर कार्रवाई करने की मांगी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है