वोट की चोट कीजिए और नौकरी देने वाली सरकार चुनिए : लालू प्रसाद
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि ऐपेटाइजर लाते-लाते 10 साल लगा दिए. मेन कोर्स लाते-लाते तो 100 साल लगा देंगे.
संवाददाता,पटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि ऐपेटाइजर लाते-लाते 10 साल लगा दिए. मेन कोर्स लाते-लाते तो 100 साल लगा देंगे. बंदा इंतजार करते-करते मर जायेगा. उन्होंने यह बात अपने औपचारिक एक्स हैंडल पर साझा की है. उन्होंने लिाख है कि जब इनके ऐपेटाइजर में ही गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर है तो थाली में क्या होगी? आपके हाथ में थाली नहीं ,बल्कि कटोरा होगा. इसलिए वोट की चोट दीजिए और नौकरी देने वाली सरकार चुनिए. लालू प्रसाद ने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐपेटाइजर संबंधी बयान पर कटाक्ष करते हुए लिखी है. इधर, राजद के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला है कि 2014 में मोदी ने वारिसलीगंज, नवादा में बंद चीनी मिल खुलवाने का भरी सभा में वादा किया था. 10 वर्ष बीत गये, 2024 आ गया, लेकिन प्रधानमंत्री अब उसका जिक्र भी नहीं करते? तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि नौकरी, महंगाई, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर सतर्क एवं संवेदनशील बिहार की न्यायप्रिय जनता को थोक के भाव किये गये अपने वादों का हिसाब-किताब तो देना ही होगा.