Loading election data...

लालू प्रसाद असल मायने में झूठ बोलने की मशीन हैं: जदयू

प्रदेश जदयू के नेताओं ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर मंडल कमीशन को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद और धीरज कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद असल मायने में झूठ बोलने की मशीन हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:18 AM

मंडल कमीशन की बैठक तक में शामिल नहीं होने वाले लालू प्रसाद आज लोगों के बीच फैला रहे भ्रम

संवाददाता,पटना

प्रदेश जदयू के नेताओं ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर मंडल कमीशन को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद और धीरज कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद असल मायने में झूठ बोलने की मशीन हैं. वो मंडल कमीशन रिपोर्ट को लेकर चुनाव के समय जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. पार्टी प्रवक्ताओं ने लालू प्रसाद से सवाल पूछते हुए कहा कि आज जिस कांग्रेस की गोद में बैठकर वे राजनीति कर रहे हैं, उस कांग्रेस से उन्हें पूछना चाहिए कि आजादी के बाद वर्षों तक केंद्र में शासन करने वाली कांग्रेस ने आखिर केंद्र की नौकरियों में आरक्षण क्यों नहीं दिया? उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने कभी कांग्रेस से नहीं पूछा कि आखिर काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में उसने क्यों डाला? उन्होंने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि ये हकीकत है कि आजादी के बाद 50 साल तक पिछड़ा समुदाय का बेटा केंद्र की नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं ले सका.

पार्टी प्रवक्ताओं ने लालू प्रसाद के दावे को खारिज करते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को देशभर में लागू करने का काम किया था. उन्होंने कहा कि यह तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लगातार कोशिश रही कि उन्होंने कई साल तक लगातार केंद्रीय स्तर पर पिछड़ों और अतिपिछड़ों के लिए आरक्षण लागू करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version