18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगापुर में आज होगा लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट, डॉक्टरों की टीम ने किया प्री-सर्जरी टेस्ट

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के लिए देश भर में पूजा-पाठ और हवन भी शुरू हो गया है. युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने पटना के अगमक़ुआं शीतला मंदिर में लालू प्रसाद की दीर्घायु और सफल आपरेशन के लिये माता के दरबार में माथा टेककर प्रार्थना की.

पटना. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का सोमवार को सिंगापुर के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट किया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को डाक्टरों की टीम ने लालू प्रसाद और बेटी रोहिणी आचार्य के आपरेशन से पहले किये जाने वाले प्री-सर्जरी टेस्ट किये. राेहिणी पिता को किडनी डोनेट कर रही हैं. ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन होगा. तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के साथ सिंगापुर पहुंच गये. मां राबड़ी देवी और बड़ी बहन मीसा भारती वहां मौजूद ही हैं. वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भी आपरेशन से पहले सिंगापुर पहुंच रहे हैं. ऐसी सूचना है.

आपरेशन से पहले बोली रोहिणी आचार्य – फिर मिलेंगे

सिंगापुर में सेटल हो चुकीं लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य की भी आपरेशन से पहले की जांच शुरू हो गयी हैं. पिता को किडनी डोनेट करने से एक दिन पहले उन्होंने भावुक कर देना वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है. वे इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए वह कह रही हैं कि ””हम हैं राही प्यार के फिर मिलेंगे चलते-चलते””. इसके अलावा कुढ़नी विधान सभा उपचुनाव में महागठबंधन को जिताने की अपील की है. रविवार को ट्वीट में लिखती है कि ””महंगाई, बेरोजगारी से मिलेगा छुटकारा महागठबंधन की सरकार का यही है नारा..

Also Read: तेजस्वी यादव सिंगापुर के लिए भोला यादव के साथ हुए रवाना, कल 5 नवंबर को लालू यादव की किडनी का होगा ऑपरेशन
मंत्री-कार्यकर्ता मांग रहे दुआ

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के लिए देश भर में पूजा-पाठ और हवन भी शुरू हो गया है. युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने पटना के अगमक़ुआं शीतला मंदिर में लालू प्रसाद की दीर्घायु और सफल आपरेशन के लिये माता के दरबार में माथा टेककर प्रार्थना की. दानापुर से विधायक रीतलाल यादव ने हवन पूजन कर अपने नेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. दानापुर विधायक ने पूजा स्थल पर भगवान की तस्वीर के साथ ही लालू प्रसाद की बड़ी तस्वीर रखकर पूजा की थी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता ने हवन में शामिल होकर दुआ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें