राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद इस महीने कभी भी पटना आ सकते हैं. वे स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. हाल ही में उन्होेंने एक वर्चुअल कार्यक्रम में पार्टी विधायकों एवं वरिष्ठ नेताओं से कहा भी था कि वे जैसे ही स्वस्थ होंगे, आप लोगों के बीच पटना आऊंगा. ट्विटर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बेहद आक्रामक हो चुके हैं. फिलहाल राजद का ”थिंक टैंक” इस बात पर मंथन कर रहा है कि उनकी बिहार में एंट्री बेहद खास संदर्भ में होनी चाहिए. दरअसल पार्टी विशेष संदर्भ भी तलाश रही है.
पांच जुलाई को पार्टी का सिल्वर जुबली स्थापना दिवस है. चूंकि इस दौरान प्रदेश में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाना है. लिहाजा इस अवसर पर आने की संभावनाएं कम ही हैं. वे वर्चुअल मोड में ही कार्यक्रम संबोधित करेंगे. पार्टी के जानकारों का कहना है कि उनका भाषण विशेष होगा. अलबत्ता यह तय है कि कोविड संबंधी बंदिशें हट जाने के बाद इसी माह में वह पटना कभी भी आ सकते हैं.
राजद का सिल्वर जुबली स्थापना दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. इस दिन पार्टी के सभी कार्यालयों पर रौशनी की जायेगी. पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से साफ कर दिया है कि कोरोना प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखते हुए स्थापना दिवस मनायें. राजधानी सहित प्रत्येक जिला मुख्यालय ,हाइवे और मुख्य मार्गों पर लालू -तेजस्वी वाले पोस्टरों से पाटने की योजना है. अगर सभी कुछ ठीक- ठाक रहा तो स्थापना दिवस के समारोह के वर्चुअल मंच पर राजद से कई नामचीन हस्तियों के जोड़ने की भी योजना है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra