लालू प्रसाद यादव की हालत बिगड़ी, पटना के निजी अस्पताल में भर्ती, सीढ़ी पर गिरने से लगी थी चोट
बिहार के पूर्व सीएम व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को आज सुबह चार बजे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपने पटना स्थित आवास में वह लड़खड़ा कर गिर गए थे जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़ गई थी.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत घर की सीढ़ी से गिरने के बाद बिगड़ गई है. लालू प्रसाद यादव रविवार की रात को अचानक से लड़खड़ा कर सीढ़ी से गिर गए थे जिसके बाद उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई और कमर में भी चोट आई थी. जिसके बाद रविवार को अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पर गया.
लड़खड़ा कर सीढ़ी पर गिर गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम लालू प्रसाद अपने कमरे से बाहर निकल रहे थे उसी दौरान उनका अचानक से संतुलन बिगड़ा और वह लड़खड़ा कर सीढ़ी पर गिर गए. जिसके बाद उन्हें उठाकर बेड पर लिटाया गया और फिर घर में मौजूद लोगों ने उन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने लालू प्रसाद का एमआरआई कराया. जांच में लालू प्रसाद के कंधे, कमर और पांव में चोट की रिपोर्ट आई.
पटना के पारस अस्पताल में भर्ती
जांच के बाद लालू प्रसाद को दवा देकर तत्काल राहत पहुंचाने की कोशिश की गई और साथ ही उन्हें आराम करने की भी सलाह दी गई लेकिन उन्हें जब आराम नहीं मिला तो सोमवार की सुबह उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव स्वयं ही गाड़ी चलाकर लालू को अस्पताल लेकर पहुंचे.
Also Read: कैमूर के हाइस्कूल में बेंच-डेस्क काअभाव, दरी पर बैठ पढ़ाई कर रहे बच्चे, समस्या देख गंभीर हुए डीएम
अकसर खराब रहती है तबीयत
लालू प्रसाद यादव की तबीयत अक्सर खराब रहती है और वो पहले से कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. जेल में रहने के दौरान भी उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था और कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. लालू यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमजोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत और ह्रदय संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं.
लालू प्रसाद की हालत स्थिर
पारस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आसिफ रहमान ने बताया की अभी लालू प्रसाद यादव की हालत स्थिर है. रात करीब साढ़े तीन बजे लालू प्रसाद यादव हमारे इमरजेंसी में पहुंचे थे. हाल ही में उनके कंधे की दुर्घटना के कारण उनकी हालत अस्थिर थी. डॉक्टर आईसीयू में उनका इलाज कर रहे हैं.