मुंबई में लालू प्रसाद यादव का हुआ हार्ट का ऑपरेशन, दो दिन पहले हुए थे भर्ती
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद मुंबई में एंजियोप्लास्टी की गयी है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक लालू प्रसाद की एंजियोप्लास्टी मुंबई के ही वरिष्ठ चिकित्सकों ने की है. एंजियोप्लास्टी पूरी तरह सफल रही है. लालू प्रसाद पटना से 10 सितंबर को इलाज के लिए मुंबई रवाना हुए थे.
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मुंबई में एंजियोप्लास्टी की गयी है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक लालू प्रसाद की एंजियोप्लास्टी मुंबई के ही वरिष्ठ चिकित्सकों ने की है. एंजियोप्लास्टी पूरी तरह सफल रही है. लालू प्रसाद पटना से 10 सितंबर को इलाज के लिए मुंबई रवाना हुए थे. उनके साथ राजद सुप्रीमो की बड़ी बेटी एवं सांसद डॉ मीसा भारती और राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव मुंबई पहुंचे हुए थे.
2021 में लालू प्रसाद यादव के हार्ट में समस्या हुई थी
जानकारों के अनुसार रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में सजा काटने के दौरान ही लालू प्रसाद को दिल में परेशानी महसूस हुई थी. साल 2021 में लालू यादव के हार्ट में समस्या सामने आई थी. हालांकि अभी तक उनका दवाओं के जरिये इलाज किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि बीच में किडनी ट्रांसप्लांट होने के चलते एंजियोप्लास्टी टाल दी गयी थी. फिलहाल उनकी एंजियोप्लास्टी सफलता पूर्वक हो गयी है.
‘ऐआर्टिक वाल्व’ बदलने की सर्जरी की गई
सूत्रों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव की वर्ष 2014 में मुंबई में ही ‘ऐआर्टिक वाल्व’ बदलने की सर्जरी की गई थी. उक्त सर्जरी छह घंटे में हुई थी. यादव उस समय 66 वर्ष के थे. वह 2018 और 2023 में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मुंबई स्थित इस अस्पताल में आया और जाया करते थे.
Also Read: मां के साथ सो रही बच्ची को सियार ने उठाया, नोचकर मौत के घाट उतारा
2022 में सिंगापुर में करायी थी किडनी ट्रांसप्लांट
4 दिसंबर 2022 में सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी उन्हें डोनेट की थी. 76 वर्षीय बिहार के पूर्व सीएम का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सिंगापुर में किया गया था. रोहिणी आचार्य परिवार के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं. इससे पहले साल 2022 जुलाई में घर पर गिरने के कारण उनकी हड्डी भी फ्रैक्चर हो गई थी.