Loading election data...

तृणमूल के साथ मिलकर बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है लालू प्रसाद की पार्टी राजद

west bengal election 2021: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ बातचीत कर रही है. राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के साथ गठबंधन पर बातचीत के लिए कोलकाता में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2021 5:48 PM
an image

कोलकाता : बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ बातचीत कर रही है. राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के साथ गठबंधन पर बातचीत के लिए कोलकाता में हैं.

श्री रजक ने कहा, ‘हम साथ मिलकर बंगाल चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे.’ सिद्दीकी और रजक कोलकाता में ममता बनर्जी से चर्चा करने से पहले उनकी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि पार्टी बंगाल-बिहार सीमा पर स्थित कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना तलाश रही है. हालांकि, उन्होंने उन सीटों की संख्या नहीं बतायी, जिन पर राजद चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.

Also Read: Bengal Chunav 2021: कोई राष्ट्रवादी व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस में नहीं रह सकता, बंगाल में बोलीं स्मृति ईरानी

श्री तिवारी ने कहा कि ममता बनर्जी के राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और पार्टी बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करना चाहती है. प्रवक्ता ने कहा कि राजद का प्राथमिक लक्ष्य पश्चिम बंगाल में ‘सांप्रदायिक’ भाजपा के प्रभाव को रोकना और ममता बनर्जी के नेतृत्व में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करना है.

राजद की नजर बिहार-पश्चिम बंगाल सीमा पर कुछ सीटों पर है, जहां हिंदी भाषी मतदाताओं की अच्छी खासी आबादी रहती है. राजद का वाम मोर्चा के शासन काल में 2006 से 2011 के बीच पश्चिम बंगाल में एक विधायक था.

Also Read: Bengal Chunav 2021: ‘अहम की लड़ाई’ लड़ रहे तृणमूल-भाजपा, बंगाल की पहचान की लड़ाई लड़ रहे कांग्रेस-वाम, बोले जितिन प्रसाद

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version