Bihar Politics: लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने पुलिस कॉन्स्टेबल को दी धमकी, बिहार में बढ़ा सियासी तापमान

Bihar Politics बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का अपने सरकारी आवास पर सिक्योरिटी के लिए तैनात सिपाही दीपक से ठुमका लगवाने वाले बयान पर बिहार में सियासी तापमान बढ़ गया है.

By RajeshKumar Ojha | March 15, 2025 9:55 PM
an image

Bihar Politics होली के रंगारंग त्योहार के बीच बिहार की राजनीतिक तापमान भी बढ़ गया है. इस सियासी तापमान के केंद्र में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) हैं. तेजप्रताप होली के एक समारोह में अपने सरकारी आवास पर उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल दीपक को मंच से ठुमका लगाने का आदेश दिया और धमकी दी कि अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा.

नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे

तेज प्रताप का यह बयान था, “ऐ सिपाही…ऐ दीपक…सुनिए…एक गाना बजाएंगे उस पर तुमको ठुमका लगाना है. आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे…बुरा मत मानो होली है.” इस वीडियो के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद से बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है.

जीतन राम मांझी की पार्टी ने खड़े किए सवाल

तेजप्रताप यादव के इस बयान के वायरल होने के बाद हम प्रवक्ता श्याम सुंदर शर्मा ने तेजप्रताप के छोटे भाई और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवाल करते हुए कहा कि क्या आप इपने बड़े भैया जो होली के हुड़दंग के नाम पर सड़कों पर हंगामा कर रहे हैं और माननीय मुख्यमंत्री के घर के आगे जाकर हंगामा किया उसपर कार्रवाई की मांग करेंगे.

क्या आप बिहार में यही मॉडल चाहते हैं. आपका विपक्ष में जब ये हाल है तो गलती से सत्ता मिल गई तो क्या नजारा होगा. हम प्रवक्ता श्याम सुंदर शर्मा ने स्थानीय प्रशासन तेजप्रताप के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग किया. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर उनका चालान काटना चाहिए.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-15-at-16.55.11.mp4

ये भी पढ़ें… Bihar Teacher News: शिक्षकों के स्कूल आने जाने का बदला टाइमिंग, शिक्षा विभाग ने शेयर किया नया टाइम टेबल

ये भी पढ़ें.. तुम दूसरी शादी करके मुझे अपने साथ रख लो… पवन सिंह की पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

ये भी पढ़ें.. Bhojpuri Songs: बिहार में ‘डबल मीनिंग’ भोजपुरी गानों पर लगी रोक, इन गानों की बढ़ी मांग…

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल

Exit mobile version