12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के लिए स्वर्णकाल था लालू-राबड़ी राज: राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कहा कि नीतीश सरकार को अपराध पर ज्ञान देने से पहले तेजस्वी यादव को अपने माता -पिता के जंगलराज के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए.

संवाददाता,पटना जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कहा कि नीतीश सरकार को अपराध पर ज्ञान देने से पहले तेजस्वी यादव को अपने माता -पिता के जंगलराज के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए.मुकेश सहनी के पिता के हत्यारों का महज 36 घंटे में गिरफ्तार होना यह दिखाता है कि यह सरकार अपराधियों के खिलाफ कितनी तेजी से कारवाई करती है. वहीं, राजद काल में सत्ता की शह पर अपराध होते थे. उस दौर में बिहार में हत्या और अपहरण एक ‘उद्योग’ और कारोबार बन चुका था. आंकड़े देते हुए राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव यदि थोड़ा- सा भी पढ़ने की जहमत उठायें , तो उन्हें पता चल जायेगा कि उनके माता-पिता का राज अपराधियों के लिए स्वर्णकाल था. उनके राज के अंतिम वर्ष 2005 की ही बात करें , तो उस साल 3471 हत्याएं हुईं. साथ ही 251 अपहरण की वारदातें हुईं और बलात्कार की 1147 घटनाएं हुईं. इसके एक साल और पीछे जायें ,तो 2004 में बिहार में हत्या के 3948, दंगे के 9199, रंगदारी के लिए अपहरण 411 घटनाएं और बलात्कार की 1390 घटनाएं दर्ज की गयी थीं. इसी तरह 2003 में हत्या की 3652 और अपहरण की 1956 वारदातें दर्ज की गयीं, वहीं 8189 दंगे हुए. इसके अलावा कई अपराधों के मामले, तो कोर्ट तो दूर, पुलिस स्टेशन भी नहीं पहुंच पाते थे, क्योंकि लोगों को सीधा गायब ही करा दिया जाता था. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी जी को पता होना चाहिए कि उस समय आम जनता तो दूर जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं थे. विधायक अजीत सरकार हों, देवेंद्र दुबे हों, विधायक का चुनाव लड़ रहे छोटन शुक्ला हों या फिर मंत्री बृजबिहारी प्रसाद, यह सभी लोग रंजिशों में ही मारे गये. यहां तक कि अधिकारी भी सुरक्षित नहीं थे. आइएएस अधिकारी बीबी विश्वास की पत्नी चम्पा विश्वास, उनकी मां, भतीजी और दो नौकरानी के साथ बलात्कार की घटना हुई, जिसमें राजद नेता के पुत्र का नाम आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें