पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर हमला बोला है. उन्होंने लालू-राबड़ी पर हमला बोलते हुए कहा है कि गरीबों का नाम लेकर लालू ने एके-47 वालों की सरकार चलायी. साथ ही उन्होंने लालू पर शहाबुद्दीन, सुरेंद्र यादव और राजबल्लभ जैसे बाहुबलियों को आउटसोर्स कर सत्ता देने की बात कही है.
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ”लालू-राबड़ी ने लोकतंत्र की नयी परिभाषा गढ़ डाली थी. बिहार में इसे बाहुबलियों के द्वारा, बाहुबलियों के लिए और बाहुबलियों की सरकार माना जाने लगा था. उनकी पार्टी आज भी छात्रा से बलात्कार के मामले में अभियुक्त अपने विधायक को कानून की पकड़ से बाहर रखने में मदद कर रही है. लालू प्रसाद ने नाम गरीबों का लिया, लेकिन सरकार एके-47 वालों की चलती थी.”
Also Read: बिहार के चार जिलों में केंद्रीय टीम करेगी COVID-19 का नियंत्रण और प्रबंधन
लालू-राबड़ी ने लोकतंत्र की नयी परिभाषा गढ़ डाली थी। बिहार में इसे बाहुबलियों के द्वारा, बाहुबलियों के लिए और बाहुबलियों की सरकार माना जाने लगा था।
उनकी पार्टी आज भी छात्रा से बलात्कार के मामले में अभियुक्त अपने विधायक को कानून की पकड़ से बाहर रखने में मदद कर रही है।
लालू …… pic.twitter.com/V5ODzE5qCc— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 10, 2020
वहीं, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ”राजद ने अपने शासनकाल में शहाबुद्दीन, सुरेंद्र यादव, राजबल्लभ यादव जैसे बाहुबलियों को सत्ता आउटसोर्स कर दी थी. ये लोग गरीबों को डरा कर उनके वोट लूटते थे और फिरौती-अपहरण के करोड़ों रुपये के धंधे से पॉलिटिकल फंडिंग करते थे. उस दौर में बेखौफ अपराधी लक्जरी गाड़ियों की खिड़की से बंदूक की नाल निकाल कर दहशत फैलाते थे.”
राजद ने अपने शासनकाल में शहाबुद्दीन, सुरेन्द्र यादव, राजबल्लभ यादव जैसे बाहुबलियों को सत्ता आउटसोर्स कर दी थी।
ये लोग गरीबों को डरा कर उनके वोट लूटते थे और फिरौती-अपहरण के करोड़ों रुपये के धंधे से पोलिटिकल फंडिंग करते थे।
उस दौर में बेखौफ अपराधी लक्जरी गाड़ियों की खिड़की…. pic.twitter.com/UKAukFA4it— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 10, 2020