चार जून को लालू-तेजस्वी की दुकान होगी बंद : विजय सिन्हा
पटना.उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बारे में भ्रामक प्रचार पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार की जनता इन राजनीतिक नौटंकीबाजों से मुक्ति का संकल्प ले ली है.चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आते ही इनकी दुकान बंद हो जायेगी.
पटना.उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बारे में भ्रामक प्रचार पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार की जनता इन राजनीतिक नौटंकीबाजों से मुक्ति का संकल्प ले ली है.चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आते ही इनकी दुकान बंद हो जायेगी.
श्री सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव का अनाप शनाप बोलना, संवैधानिक संस्था का अपमान, अपराधियों का राजनीतिकरण और भ्रष्टाचार के द्वारा इनके पिता लालू प्रसाद ने देश और दुनिया में बिहार का मजाक बना दिया था. अब तेजस्वी यादव भी उसी नक्शा कदम पर चल रहे हैं. पिता की तरह इनकी कथनी और करनी में समरूपता नहीं है. संविधान की शपथ लेने के बाद से भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाते हैं.श्री सिन्हा ने कहा है कि जनता की गाढ़ी कमायी लूटकर ये चार्टर्ड विमान पर जन्मदिन मनाते हैं और केक काटते हैं. गरीबों को झांसा देकर शासन में आये और विलासिता की जिंदगी जी रहे हैं. जनता इन्हें माफ नहीं करेगी.श्री सिन्हा ने कहा कि पूर्णिया में इनके दल के लोगों को लाखों नकदी के साथ पुलिस ने पकड़ा है. वे वोटर को प्रभावित कर रहे थे. सभी चुनाव क्षेत्रों में राजद सहित इंडी गठबंधन के लोग धन बल का प्रयोग कर रहे हैं. पर इन्हें जनता नकार चुकी है. चुनाव परिणाम के बाद इनकी आपसी मारामारी राज्य की जनता देखेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है