26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर लालू ने उठाया सवाल

अयोध्या में हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर लालू ने उठाया सवाल

संवाददाता, पटना राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अयोध्या में हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के बहाने प्रधानमंत्री पर सीधा निशाना साधा है. अपने आधिकारिक एक्स हैंंडल पर लिखा है कि धर्माचार्यों ने मना किया था, लेकिन एक व्यक्ति ने अपने प्रचार-प्रसार एवं चुनावी लाभ के लिए आनन-फानन में अयोध्या में मंदिर का उद्घाटन किया. उन्होंने लिखा है कि अब मंदिर के मुख्य पुजारी कह रहे हैं कि, ””””””””जहां रामलला विराजमान हैं, वहां पहली ही बारिश में छत से पानी टपकने लगा है. मंदिर में बारिश का पानी भर गया. साथ ही बाकी जगहों पर भी पानी टपक रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए””””””””. राजद सुप्रीमो ने कहा कि रामपथ में सीवर धंस गया है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दीवार गिर गयी है. मंदिर के मुख्य पुजारी ने मंदिर के निर्माण कार्य पर कहा कि जुलाई 2025 में भी काम का पूरा होना असंभव है, लेकिन उद्घाटन तो दो वर्ष पूर्व ही कर दिया गया. अयोध्या वाले सच जानते हैं, इसलिए उन्होंने लोगों की भावनाओं का दोहन करने वालों को कड़ा सबक सिखा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें