13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की राजनीतिक में बढ़ा लालू यादव व रामविलास पासवान का कुनबा, दो नये सितारों की इंट्री

बिहार की राजनीति में दो नये सितारों की इंट्री हुई है. राजद सुप्रीमो लालू यादव और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के परिवार से एक एक सदस्य चुनावी समर में कूछने जा रहे हैं. सारण से जहां लालू की दूसरी बेटी चुनाव लड़ने जा रही है, वहीं जमुई से पासवान के दामाद उम्मीदवार होंगे.

मिथिलेश,पटना. राज्य की चालीस लोकसभा सीट में से कम-से-कम 10 सीटों पर इस बार के चुनाव में विरासत में राजनीति पाये उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमायेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में अबतक तीन नयी इंट्री हुई है. लालू- राबड़ी की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या, चिराग पासवान के सगे बहनोई अरुण भारती और राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह. इनमें रोहिणी आचार्या और अरुण भारती बिलकुल ही नये हैं, जबकि सुधाकर सिंह विधायक हैं.

लालू परिवार की सीट रही है सारण

सिंगापुर में रहने वाली और पिता को किडनी डोनेट करने वाली रोहिणी आचार्या लालू परिवार की विरासत की राजनीति संभालने आयी हैं. लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या को राजद ने सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. सारण लोकसभा सीट से ही पहली बार लालू प्रसाद 1977 में लोकसभा के लिए चुने गये थे. रोहिणी के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है,पर पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनका नाम तय हो गया है. सारण में पांचवें चरण में 20 मई को चुनाव होना है. रोहिणी ने हाल ही में सारण लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया है. दो दिन पूर्व लालू परिवार के खास रहे विधान पार्षद सुनील सिंह ने सोशल मीडिया पर रोहिणी को सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाये जाने की वकालत की थी. फिलहाल लालू परिवार से स्वयं लालू प्रसाद और पत्नी राबड़ी देवी के अलावा बड़ी बेटी मीसा भारती, दोनों पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव राजनीति में सक्रिय हैं. मीसा भारती राज्यसभा की सदस्य हैं. वहीं इन्हें इस बार भी पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा रहा है.

Also Read: बिहार के पटना और मधुबनी में सीमेंट प्लांट, गोपालगंज में लगेगा इथेनॉल फैक्ट्री, जानें होगा कितने का निवेश

रामविलास के दामाद भी उतरे मैदान में

इस बार राजनीति में दिवंगत रामविलास पासवान के परिवार का भी विस्तार होने वाला है. चिराग पासवान के सगे बहनोई अरुण भारती को जमुई सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया जा रहा है. जमुई में पहले ही चरण में 19 अप्रैल को मतदान होला है. होली के बाद अरुण भारती नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. इन दोनों के अलावा राजद विधायक सुधाकर सिंह को बक्सर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जायेगा. बक्सर में सातवें चरण में मतदान होना है. पिछले दो चुनावों में राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह उम्मीदवार होते आये हैं. सूत्र बताते हैं कि इस बार पार्टी ने उनके पुत्र विधायक सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाना तय कर लिया है. सुधाकर को पार्टी का सिंबल मिल गया है, इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें