2024 से पहले यूपी में होगा थर्ड फ्रंट का प्रयोग? लालू यादव से मिले शरद पवार और रामगोपाल तो लगने लगी अटकलें

lalu yadav and sharad pawar ram gopal yadav meet: बुधवार को लालू यादव से मिलने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, सपा महासचिव रामगोपाल यादव और कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह पहुंचे, जिसके बाद थर्ड फ्रंट को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2021 12:48 PM
an image

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों तीसरे मोर्चे को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. बुधवार को लालू यादव से मिलने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, सपा महासचिव रामगोपाल यादव और कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह पहुंचे, जिसके बाद थर्ड फ्रंट को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा के मुताबिक चारों नेता के बीच आगामी विधानसभा में यूपी चुनाव को लेकर बातचीत हुई. हालांकि मुलाकात के बाद अखिलेश प्रसाद सिंह ने इसे औपचारिक बतााया. बता दें कि पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी दिल्ली आई हुई हैं और तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद में जुटी हुई हैं.

2024 से पहले होगा यूपी में प्रयोग?

बताया जा रहा है कि यूपी चुनाव में 2024 के लोकसभा इलेक्शन से पहले तीसरे मोर्चे का प्रयोग हो सकता है. सपा के साथ राजद और एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ सकती है, जबकि ममता बनर्जी पहले ही अखिलेश यादव के समर्थन में प्रचार करने की बात कही जा चुकी है. वहीं कांग्रेस की स्थिति को लेकर सियासी चर्चा जोरों पर है. बता दें कि कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए पहले से मोदी सरकार के खिलाफ एक्टिव हैं, ऐसे में तीसरे मोर्चे में कांग्रेस भी रहेगी या नहीं ? इसपर संशय बरकरार है.

मिशन दिल्ली वाया यूपी

देश की सत्ता पर काबिज होने के लिए यूपी का अहम योगदान रहता है. अकेल यूपी में लोकसभा की 80 सीटें है और पिछले दो चुनाव से बीजेपी का परफॉर्मेंस यहां बेहतर रहा है. विपक्षी नेताओं का मानना है कि अगर यूपी में बीजेपी पिछड़ गई तो, आने वाले लोकसभा चुनाव में मात दिया जा सकता है. हालांकि विपक्ष का यह प्रयोग कितना सफल होता है, यह आने वाले दिनों में पता चलेगा. लेकिन लालू यादव, शरद पवार और रामगोपाल यादव के बीच मुलाकात के बाद सियासी हलचल जरूर बढ़ गई है.

Also Read: आईपीएस राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस कमिश्नर नियुक्त किये गये, चारा घोटाला में लालू यादव से की थी पूछताछ

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version