महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बुधवार को पहली बार लालू प्रसाद यादव राजद कार्यालय पहुंचे थे. उनके प्रदेश कार्यालय पहुंचने के पहले ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेता कार्यालय पहुंच चुके थे. वहीं राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह लालू यादव के स्वागत के लिए खड़े दिखे.
लालू यादव के कार्यालय पहुंचने के कुछ समय के बाद तेजस्वी यादव भी राजद कार्यालय पहुंचे. लगभग डेढ़ घंटा तक लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव राजद कार्यालय में रहे और इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों से बैठकर बातचीत की.
बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में अभी जेल से जमानत पर रिहा हैं. यह पहला मौका है जब वो जमानत पर बाहर आने के बाद राजद कार्यालय पहुंचे. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सुबह से ही पार्टी के सांगठनिक चुनाव को लेकर मीटिंग भी चल रही थी. इसमें पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद थे.
लालू यादव के कार्यालय पहुंचने के बाद राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग दिल्ली में 9 तारीख को है. इसमें पार्टी के स्टेट के घटक आएंगे. मीटिंग में हमारी तैयारी क्या है, उस पर बात होगी. उसके लिए दिशानिर्देश देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव खुद पार्टी कार्यालय पहुंचे और पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक और उसकी समीक्षा की. कुछ निर्देश पदाधिकारियों को दिए हैं, जो इंप्लीमेंट करना है.
Also Read: Bihar Tourism : दिल्ली-मुंबई के स्टेशनों और बस स्टैंड पर दिखायी देने लगी है बिहार पर्यटन की झलक
राजद के महासचिव श्याम रजक ने कहा कि आने वाली 9 तारीख को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. जंतर-मंतर रोड में सम्मेलन केंद्र है. वहां पर देश के सभी 24 राज्यों के प्रतिनिधि आएंगे. और 10 अक्टूबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में खुला अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा