profilePicture

Video: लालू-तेजस्वी ने चुनावी संदेश के साथ दी होली की बधाई, सीएम नीतीश समेत अन्य नेताओं का देखिए अंदाज

Holi 2025: बिहार के नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए होली की बधाई दी है. तेजस्वी यादव और लालू यादव ने वीडियो संदेश जारी किए. सीएम नीतीश ने भी शुभकामनाएं दी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 14, 2025 10:48 AM
an image

Holi 2025: होली 2025 के उमंग में पूरा बिहार डूबा हुआ है. शुक्रवार की सुबह से ही सोशल मीडिया के जरिए नेताओं ने भी बधाई संदेश भेजना शुरू किया. पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सियासी दिग्गजों ने भी बिहार समेत देशवासियों को अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी. राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सियासी संदेश देने की कोशिश भी अपने शुभकामना संदेश में की है.

सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली की बधाई देते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा- ”रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं. होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए. यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं.

ALSO READ: घर लौट रहे लोगों की होली चोरों ने की बदरंग, पटना के रेलवे स्टेशनों पर विदेश से लौटे यात्री का भी बैग लेकर भागे

तेजस्वी यादव ने सियासी संदेश के साथ दी बधाई

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने होली की बधाई सियासी संदेश के साथ दिया. उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो पोस्ट करके लिखा- ”आपके जीवन में रंग भरने का वर्ष है यह! चुनाव बाद जब आपको बिहार में नौकरी-रोजगार मिलेगा, काम के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा. इस 20 वर्षों की सरकार की विदाई के बाद ही आपके जीवन में खुशहाली के रंग आएंगे.”

लालू यादव का भी दिखा अलग अंदाज

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सियासी अंदाज में होली की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया X पर होलिका दहन के दिन पोस्ट किया और लिखा- ‘बिहार इस होलिका दहन हर बुराई के अंत का ले रहा प्रण!’ इस पोस्ट में एक वीडियो के जरिए लालू यादव ने भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई और अस्थिर सरकार के दहन का संदेश दिया.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी बधाई

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी वीडियो संदेश जारी करके होली की बधाई दी. उन्होने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार.’ समस्त बिहारवासियों के जीवन में रंग भर दे ये होली (फगुआ) का त्यौहार. भाईचारे, स्नेह, सौहार्द एवं समरसता के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं.”

Next Article

Exit mobile version