25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी के शिकंजे में बिहार के बालू माफिया, सुभाष यादव से लालू यादव का है खास कनेक्शन

Lalu Yadav: इस गिरफ्तारी के बाद सुभाष यादव की कंपनी ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े मामले में भी तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ा दिया गया है.

Lalu Yadav: पटना. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने बिहार के बालू और कोल माफिया पूंज कुमार सिंह को धर दबोचा है. ईडी की पटना जोनल ऑफिस की टीम ने पूंज कुमार सिंह को गुरुवार की देर रात गिरफ्तार किया है. 20 सितंबर शुक्रवार को उसे पटना स्थित ईडी की विशेष कोर्ट में पेश गया. जांच एजेंसी कस्टडी में पूछताछ के लिए उसकी आगे की रिमांड मांगी गयी है. इस गिरफ्तारी के बाद सुभाष यादव की कंपनी ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े मामले में भी तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ा दिया गया है.

लालू यादव के खास माने जाते हैं सुभाष

सुभाष यादव के बारे में बिहार के राजनीतिक गलियारों से जुड़े लोग कहते हैं कि ये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों के साथ इनका करीबी संबंध है. सुभाष यादव को आरजेडी पार्टी में एक बड़ा फाइनेंसर के तौर पर देखा जाता है. सुभाष यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पार्टी की तरफ से पिछली बार झारखंड के चतरा लोकसभा से उम्मीदवार भी रह चुके हैं, हालांकि उस चुनाव में वो हार गए थे. बिहार में मार्च महीने में कई रेत और कोल माफियाओं के यहां सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की गई थी. उसी सर्च ऑपरेशन के दौरान राजद नेता सुभाष यादव के यहां भी सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

जल्द भेजा जायेगा समन

जांच एजेंसी के द्वारा उस सर्च ऑपरेशन के दौरान काफी दस्तावेजों, चल-अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, संदिग्ध बैंकिंग लेनदेन सहित कई अन्य रेत और कोल माफियाओं से जुड़े कनेक्शन को खंगाला और जब्त किया गया था. रेत माफियाओं का कनेक्शन बिहार, झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है. लिहाजा उससे जुड़े कनेक्शन और तफ्तीश का दायरा काफी बड़ा होने की संभावना है. जल्द ही इस मामले में कई अन्य आरोपियों से पूछताछ के लिए इस मामले में ईडी की पटना जोनल द्वारा समन भेजा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें