राजद ने विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी ने जिन तीन उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. उसमें एक नाम काफी अधिक चर्चे में है. बख्तियारपुर की रहने वाली मुन्नी देवी रजक को भी आरजेडी ने प्रत्याशी बनाया है. यह नाम बतौर प्रत्याशी काफी चौंकाने वाला रहा. मुन्नी देवी राजद की बेहद सामान्य कार्यकर्ता हैं. वो खुसरुपुर रेलवे स्टेशन के बाहर कपड़े आयरन करती हैं.
राजद की ओर से विधान परिषद उम्मीदवार बनीं मुन्नी देवी रजक आरजेडी की बेहद सामान्य कार्यकर्ता हैं. इनकी आर्थिक स्थिति भी सामान्य से भी नीचे बतायी जा रही है. मुन्नी देवी बख्तियारपुर, बिहटा के अलीपुर गांव की निवासी हैं. ये आज भी स्टेशन के बाहर कपड़ा स्त्री करने का काम करती हैं. मुन्नी देवी की पहचान लालू प्रसाद यादव से काफी पुरानी है.
लालू-राबड़ी की सभाओं में मंच से गाना गाने वाली मुन्नी देवी की पहचान लालू प्रसाद से पुरानी है. एक रैली के प्रचार में जब लालू प्रसाद बख्तियारपुर के इलाके में घूम रहे थे, उस समय उनकी नजर मुन्नी देवी पर पड़ी. बाबू जी, भैया, हम महंगाई से त्रस्त , लालटेन के जितावन, गीत मुन्नी देवी राजद के लिए घूम- घूम कर गाने लगीं और राजद के पक्ष में प्रचार करती रहीं.
जीविकोपार्जन के लिए खुसरूपुर स्टेशन के बाहर गन्नीचक महादेव मंदिर के पास मुन्नी देवी ठेला पर कपड़ा आयरन करती हैं .इधर, विधायक तेज प्रताप यादव ने राजद प्रत्याशी मुन्नी देवी रजक को अपनी बहन बताया है. उन्होंने कहा है कि धोबी समाज से आने वाली मुन्नी देवी राजद की मजबूत और क्रांतिकारी कार्यकर्ता हैं. बता दें कि मुन्नी देवी राजद के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव भी हैं.
बताते चलें कि राजद ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने कोटे की तीन सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर दिये. सोमवार को पार्टी ने युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कारी सोहैब,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव मुन्नी देवी रजक और अशोक कुमार पांडेय को विधान परिषद के चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan