सोशल मीडिया पर दिनभर चर्चा में रहा ‘भकचोन्हर’, कोई हिन्दी तो कोई मैथिली में खोजता रहा अर्थ
बिहार लौटने से पहले लालू यादव ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को भक्चोन्हर कह दिया. इस शब्द ने पूरे दिन सुर्खियां बटोरी. वहीं लोग इस शब्द का अर्थ भी जानने को उत्सुक रहे.
पटना: हाल ही में चर्चा में आये ‘भकचोन्हर’ शब्द रविवार से ही सोशल मीडिया पर छाया है. बिहार में तो अधिकतर लोग इसका अर्थ जानते हैं, लेकिन जो नहीं जानते थे, उन्होंने नेट पर सर्च किया. रविवार की शाम से ही गूगल पर इस शब्द का अर्थ खोजने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह सोमवार को भी जारी रहा. देर रात तक इसके लिए कंप्यूटर के कीबोर्ड पर लोगों की अंगुलियां घूमती रहीं.
भकचोन्हर का अर्थ जानने की उत्सुकता
सोशल मीडिया पर कोई लालू के मंतव्य को समझने के लिए इस शब्द का अर्थ जानना चाहता था, तो कोई सिर्फ जिज्ञासा से इसके पीछे पड़ा था. कोई हिंदी में भकचोन्हर का अर्थ जानना चाहता था, तो कोई मैथिली में इसे ढूंड रहा था.
गूगल पर सर्च करने पर 12 हजार से ज्यादा रिजल्ट
गूगल पर सर्च करने पर 12 हजार से ज्यादा रिजल्ट दिखाया जा रहा है, लेकिन अधिकतर में इस शब्द से जुड़ा समाचार ही नजर आ रहा है. सबसे रोचक बात तो यह रही कि कई ऐसे लोग जो अंग्रेजी में पढ़े लिखे हैं, वो इस शब्द का अंग्रेजी अर्थ भी खोजते हुए पाये गये.
फेसबुक से लेकर ट्वीटर तक छाया रहा यह शब्द
मालूम हो कि रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कांग्रेस नेता को भकचोन्हर कहा था. जैसे ही यह खबर मीडिया में आयी, पहले तो इस पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गयी. इसके बाद भकचोन्हर शब्द सोशल मीडिया में छा गया. फेसबुक से लेकर ट्वीटर तक इसपर चर्चा होती रही. कोई भकचोन्हर को बिहार में इस्तेमाल होने वाला देसज शब्द बताते हुए इसका अर्थ बता रहा था, तो कई लोग इसे नकारात्मक शब्द कह रहे थे.
Also Read: कांग्रेस के आगे नरम हुए लालू, पुराने साथ को कराया याद, नीतीश कुमार के पीएम मटेरियल मुद्दे पर साधा निशाना
दफ्तरों से लेकर चाय दुकानों तक भी होती रही चर्चा
सिर्फ गूगल सर्च तक ही यह शब्द सिमटी नहीं रहा, बल्कि सरकारी व निजी दफ्तरों से लेकर चाय की दुकानों तक हर जगह लोग इस पर बात करते और टिप्पणी करते पाये गये. कोई भाषा संबंधी अपने ज्ञान को प्रदर्शित करने का इसे एक अवसर मान रहा था तो कोई अपनी राजनीतिक समझ को प्रकट करने का मौका मान कर राजद और कांग्रेस की खींचतान का विस्तार से विवेचन कर रहा था.
Published By: Thakur Shaktilochan