Loading election data...

Lalu Yadav Convicted: चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में लालू यादव दोषी करार, समर्थकों के बीच मायूसी

चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में मंगलवार को रांची की अदालत ने फैसला सुना दिया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत 75 अभियुक्तों को इस मामले में दोषी करार दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2022 12:39 PM

लालू प्रसाद से जुड़े पशुपालन घोटाले के 25 साल पुराने सबसे बड़े मामले आरसी-47 ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाया. इस मामले में राजद अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद दोषी करार दिये गये हैं.

लालू यादव समेत 99 आरोपित

मंगलवार सुबह अदालती कार्रवाई शुरू हुई. इसमें लालू प्रसाद सहित 99 आरोपित अदालत में पेश हुए. इस मामले के दो आरोपित गंभीर रूप से बीमार हैं. लेकिन, अदालत ने सभी आरोपितों को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था. अदालत ने लालू यादव समेत 75 अभियुक्तों को दोषी ठहराया है. वहीं 24 अभियुक्त को बरी किया गया.

18 फरवरी को सजा का एलान

अदालत 18 फरवरी को सजा का एलान करेगी. मंगलवार को अदालत की सुनवाई के दौरान सिविल कोर्ट के दोनों गेट और नये बार भवन की ओर से प्रवेश द्वारा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. लालू यादव की झलक पाने के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों की संभावित भीड़ को देखते हुए ऐसा किया गया. अदालत के फैसले से राजद कार्यकर्ताओं और लालू समर्थकों में मायूसी है.राबड़ी आवास के सामने कार्यकर्ता और समर्थक जुटे दिखे.

Also Read: Live: लालू प्रसाद समेत 75 आरोपी दोषी करार, 24 हुए बरी, 18 फरवरी को होगा सजा का ऐलान
डोरंडा ट्रेजरी से हुई थी 139 करोड़ की अवैध निकासी

डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी. शुरुआत में 170 आरोपित थे. इनमें से 55 की मौत हो गयी. दीपेश चांडक व आरके दास समेत सात आरोपितों को सीबीआइ ने गवाह बनाया. सुशील झा व पीके जायसवाल ने निर्णय पूर्व दोष स्वीकार किया. छह नामजद आरोपित फरार हैं.

मामले में 2005 में हुआ था चार्ज फ्रेम

सीबीआइ की विशेष अदालत ने पशुपालन घोटाले की आरसी-47ए/96 में 26 सितंबर, 2005 को चार्ज फ्रेम किया था. वर्ष 2001 में सीबीआइ की ओर से चार्जशीट दाखिल की गयी थी.

सांसद मीसा भारती भी पहुंचीं रांची

लालू प्रसाद की बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती सोमवार को रांची पहुंची गयी थीं. मीसा भारती एयरपोर्ट से सीधा स्टेट गेस्ट हाउस पहुंची. बता दें कि चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में मंगलवार को आने वाले फैसले को लेकर लालू प्रसाद यादव रविवार को ही रांची पहुंच गये थे. रांची के गेस्ट हाउस में लालू यादव ठहरे थे. रांची में राजद के कई दिग्गज नेता भी पहुंचे हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version