राजद के पोस्टर से गायब हुए लालू यादव, लालटेन की रोशनी में चमक रहा सिर्फ तेजस्वी का चेहरा

Lalu Yadav: राजद कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों में तेजस्वी यादव को राज्य के अगले सीएम के तौर पर भी दिखाया गया है. इन पोस्टरों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कहीं जगी नहीं दी गयी है. लालू प्रसाद पूरी तरह बेदखल कर दिये गये हैं.

By Ashish Jha | January 15, 2025 10:13 AM
an image

Lalu Yadav: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खोलने पर लालू यादव और तेजस्वी यादव के बीच उभरे मतभेद अब पोस्टरों में भी दिखने लगे हैं. राजधानी पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर पार्टी की तरफ से कई पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में तेजस्वी यादव को बिहार के लिए जरुरी बताया गया है, तो वहीं तेजस्वी यादव को राज्य के अगले सीएम के तौर पर भी दिखाया गया है. इन पोस्टरों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कहीं जगी नहीं दी गयी है. लालू प्रसाद पूरी तरह बेदखल कर दिये गये हैं. सियासी गलियारे में अब इस बात की चर्चा हो रही है कि राजद के पोस्टरों से ही लालू प्रसाद यादव गायब हो रहे हैं.

चुनाव को लेकर हर पार्टी की चल रही तैयारी

बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल इस चुनाव में पहले से ही अपनी जीत का दंभ भर रही है तो वहीं अन्य पार्टियां भी नीतीश सरकार की घेराबंदी में जुटी हैं. राज्य में बढ़े सियासी हलचल के बीच राष्ट्रीय जनता दल के पोस्टरों की भी काफी चर्चा हो रही है.

पोस्टर में दिख रही राजद की रणनीति

इन पोस्टरों में सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर है. इसके अलावा लालटेन की तस्वीर है. कुछ पोस्टरों में तेजस्वी यादव द्वारा किए गए वादों को भी लिखा गया है, लेकिन पार्टी के सर्वेसर्वा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की फोटो नजर नहीं आ रही है. हालांकि, कई राजनीतिक विश्लेषक इसे बिहार चुनाव को लेकर राजद की रणनीति के तौर पर भी देख रहे हैं.

लालू-राबड़ी युग का अंत

दरअसल कई मौकों पर भाजपा और जदयू के नेता बिहार के लोगों को लालू-राबड़ी शासन की याद दिला राजद पर निशाना साधते हैं. राजद के 2005 के पहले के शासन को जंगलराज कह कर वो तेजस्वी यादव पर भी तंज कसते हैं. माना जा रहा है कि एक रणनीति के तहत राजद ने इस चुनाव से पहले लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की तस्वीरों को गायब कर दिया है, ताकि जनता को यह विश्वास दिलाया जा सके कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद बिल्कुल नए तेवर और कलेवर में तैयार है.

Also Read: राजद अपराधियों का अड्डा, बोले नीरज बबलू- एक-एक का हो एनकाउंटर

Exit mobile version