14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: लालू परिवार की दिवाली देखिए, दादा के गोद में तेजस्वी यादव की बेटी, पूजा पर बैठे तेज प्रताप..

Lalu Family Photos: लालू परिवार की दिवाली बेहद धूमधाम से मनी. इसकी तस्वीर भी सामने आ गयी है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की नन्ही बेटी कात्यायनी अपने दादा लालू यादव की गोद में है. तेजप्रताप यादव पूजा कर रहे हैं. देखिए दीपावली की तस्वीरें..

Undefined
Photos: लालू परिवार की दिवाली देखिए, दादा के गोद में तेजस्वी यादव की बेटी, पूजा पर बैठे तेज प्रताप.. 10

Lalu Family Photos: दिवाली 2023 राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार ने भी बेहद धूमधाम से मनाया. इसकी कुछ तस्वीरें भी जारी की गयी हैं.

Undefined
Photos: लालू परिवार की दिवाली देखिए, दादा के गोद में तेजस्वी यादव की बेटी, पूजा पर बैठे तेज प्रताप.. 11

Lalu Family Photos: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की यह दिवाली बेहद खास है. सियासी उपलब्धि को देखें को इस बार वो सत्ता में हैं. वहीं अपनी पत्नी व बेटी के साथ इस दिवाली को तेजस्वी ने मनाया है.

Undefined
Photos: लालू परिवार की दिवाली देखिए, दादा के गोद में तेजस्वी यादव की बेटी, पूजा पर बैठे तेज प्रताप.. 12

Lalu Family Photos: तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी की बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आयी है. दिवाली की शाम को नन्ही परी तैयार होकर सजावट को देख रही थी.

Undefined
Photos: लालू परिवार की दिवाली देखिए, दादा के गोद में तेजस्वी यादव की बेटी, पूजा पर बैठे तेज प्रताप.. 13

Lalu Family Photos: खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फैमली की तस्वीर को जारी किया है. जिसमें उनकी बेटी कात्यायनी अपने दादा लालू यादव के गोद में है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव की पत्नी भी तैयार होकर दिवाली मना रही हैं.

Undefined
Photos: लालू परिवार की दिवाली देखिए, दादा के गोद में तेजस्वी यादव की बेटी, पूजा पर बैठे तेज प्रताप.. 14

Lalu Family Photos: राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे सह बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी बेहद धूमधाम से दिवाली मनायी. तेज प्रताप यादव ने दीप जलाए और इसकी तस्वीर भी उन्होंने साझा किया है.

Undefined
Photos: लालू परिवार की दिवाली देखिए, दादा के गोद में तेजस्वी यादव की बेटी, पूजा पर बैठे तेज प्रताप.. 15

Lalu Family Photos: तेजप्रताप यादव के बारे में जाना जाता है कि धार्मिक आस्था उनके काफी है. तेजप्रताप यादव ने दिवाली की शाम को लक्ष्मी-गणेश पूजन भी किया.

Undefined
Photos: लालू परिवार की दिवाली देखिए, दादा के गोद में तेजस्वी यादव की बेटी, पूजा पर बैठे तेज प्रताप.. 16

Lalu Family Photos: लालू परिवार दिवाली-छठ समेत अन्य त्योहारों को भी बेहद धूमधाम से मनाता रहा है.

Undefined
Photos: लालू परिवार की दिवाली देखिए, दादा के गोद में तेजस्वी यादव की बेटी, पूजा पर बैठे तेज प्रताप.. 17

Lalu Family Photos: तेजप्रताप यादव ने पूजा के दौरान की तस्वीर जारी की है. जिसमें दिख रहा है कि तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी के हरे रंग वाली टोपी सिर पर रखी है.

Undefined
Photos: लालू परिवार की दिवाली देखिए, दादा के गोद में तेजस्वी यादव की बेटी, पूजा पर बैठे तेज प्रताप.. 18

Lalu Family Photos: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने जो तस्वीर जारी की है उसमें वीडियो कॉल पर अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेती दिख रही हैं. बता दें कि लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी ने अपनी एक किडनी दी है. जिसके बाद लालू यादव पहले से काफी बेहतर हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें