पूर्णिया में 25 फरवरी को होने वाली महारैली को लेकर महागठबंधन के सभी दल अपनी ओर से तैयारी में जुटे हुए हैं. राजद ने इसके लिए बाकायदा 8 जिलों में मंत्रियों के नेतृत्व में अपने कद्दावर और अनुभवी नेताओं की तैनाती कर दी है. रैली को लेकर अब राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि कोशिश की जायेगी कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद वर्चुअल मोड में रैली को संबोधित कर कार्यकर्ताओं को संदेश दे.
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि हाल ही में माले के कार्यक्रम में राजद और महागठबंधन के शीर्ष नेता उपस्थित रहे. यह हमारी एकजुटता का प्रतीक है. हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. संभव है कि नीतियों एवं कार्यक्रम को लेकर आपस में कुछ असहमतियां हों, लेकिन देश को बचाने के लिए हम सभी एक हैं. यही संदेश हम पूर्णिया के जरिये पूरे देश में देना चाहते हैं.
मंगलवार को राजद प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में जगदानंद सिंह ने कहा कि पूर्णिया की रैली का संदेश पूरे देश में जायेगा. यह रैली लोकतंत्र बचाने और दंगाइयों के खिलाफ एकजुटता पैदा करने के लिए की जा रही है, ताकि वर्ष 2024 के लोकसभा के आम चुनाव में भाजपा को परास्त किया जा सके. बिहार इसका नेतृत्व करेगा. यह महज एक चुनाव नहीं होगा. यह चुनाव इस बात का फैसला करेगा कि देश 130 करोड़ लोगों की इच्छा से चलेगा या कुछ लोगों की इच्छाओं पर चलेगा.
पूर्णिया रैली के समय अमित शाह की बिहार यात्रा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि 25 फरवरी के दिन का विशेष महत्व होगा. दरअसल अमित शाह भाजपा के नफरती मिशन के लिए काम करेंगे. वहीं राजद सहित पूरा महागठबंधन देश बचाने और सामाजिक समरसता की स्थापना के लिए लोगों को एकजुट करेगा.
पूर्णिया रैली के संदर्भ में जगदानंद सिंह ने बताया कि कोशिश की जायेगी कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद वर्चुअल मोड में अपनी भागीदारी के जरिये कार्यकर्ताओं को कोई संदेश दें. एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन नेताओं को भाजपा आगे ला रही है, वह वहां पहले से हैं. इसका कोई असर नहीं होगा.