profilePicture

लालू यादव से पारस अस्पताल जाकर मिले सीएम नीतीश कुमार, कहा- मेरे पुराने मित्र, जल्द होंगे स्वस्थ

आरजेडी प्रमुख लालू यादव का हाल जानने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के पारस अस्पताल पहुंचे. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व शाहनवाज हुसैन भी अस्पताल पहुंचे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2022 2:14 PM
an image

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य जानने व उनसे मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के पारस अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को 1 बजकर 10 मिनट के करीब अस्पताल पहुंचे. यहां वो आरजेडी प्रमुख से मिलेंगे. नीतीश कुमार के अलावा सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी पारस अस्पताल पहुंचे और लालू यादव से मुलाकात की.

https://twitter.com/rajeshrepoter/status/1544602869680070656

पारस अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो का हाल जाना. इस दौरान लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी कक्ष में अन्य लोगों के साथ मौजूद थे. साथ में राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव भी वहां मौजूद रहे. नीतीश कुमार ने लालू यादव का हाल जाना और थोड़ी देर बाद रवाना हो गये.

Lalu Yadav Health Update : Lalu Prasad Yadav इलाज के लिए दिल्ली जायेंगे | Prabhat Khabar

बता दें कि लालू यादव पटना के पारस अस्पताल में आइसीयू में भर्ती हैं. राबड़ी आवास में अपने कमरे की ओर जाने के दौरान लालू यादव सीढ़ी पर फिसलकर गिर गये थे. जिसकी वजह से उनके कंधे में फ्रैक्चर आया है. लालू यादव की तबीयत अभी स्थिर है लेकिन उन्हें दिल्ली एम्स ले जाने की तैयारी है.

लालू यादव को बुधवार शाम 7 बजे एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली भेजा जाएगा. एम्स में उनका इलाज होगा. बताते चलें कि लालू यादव जब अस्पताल में भर्ती हुए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हाल जानने तेजस्वी यादव से फोन पर बात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी फोन कर राजद सुप्रीमो का हेल्थ अपडेट जाना था.

बुधवार को लालू यादव से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद मेरे पुराने मित्र हैं. वो जल्द स्वस्थ हों, इसकी कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च पर ही उनका इलाज होगा, वो उनका अधिकार है.

लालू यादव की सेहत बिगड़ी तो उनके समर्थकों में भारी निराशा छा गयी. तेजस्वी यादव को लालू यादव के शुभचिंतकों के लिए ये संदेश जारी करके ये कहना पड़ गया कि वो अस्पताल में आकर भीड़ ना जुटाएं. अन्य मरीजों को भी इससे परेशानी होती है.

Next Article

Exit mobile version