Video: श्रीमद्भागवत कथा सुनने बेटे के आवास पहुंचे लालू यादव, जानिए क्या बोले तेज प्रताप यादव…
VIDEO: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बुधवार की रात को श्रीमद्भागवत कथा सुनने अपने बेटे तेजप्रताप यादव के आवास पहुंचे. जानिए क्या बोले तेज प्रताप....
राजद नेता सह पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने सरकारी आवास पर बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया. कथा में कई मेहमान शरीक हुए. तेजप्रताप यादव के पिता सह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव भी इस कथा का आनंद लेने अपने बेटे के आवास पर पहुंचे. लालू यादव (Lalu Yadav) ने भी यहां आकर श्रीमद्भागवत कथा सुनी. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान तेजप्रताप यादव ने बताया कि इस कथा का आयोजन कराने के पीछे उनका क्या उद्देश्य था.
तेजप्रताप के आवास पर भागवत कथा सुनने पहुंचे लालू यादव
बुधवार को तेजप्रताप यादव ने पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करवाया. उनके पिता लालू यादव ने भी इसमें भाग लिया. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने अपने पिता के स्वास्थ्य, अपने भाई और पूरी बिहार की जनता के लिए इस कथा का आयोजन किया है. सभी सुखी संपन्न रहें और मेल मिलाप रहे इसलिए ये कथा करा रहा हूं.
सीएम नीतीश व अन्य दलों के लोग भी आ सकते हैं- बोले तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव ने बताया कि चौथी बार उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया है. मेरे पिताजी यहां आए इसे लेकर काफी खुशी मिली. उन्होंने कहा कि कथावाचक मुकेश भारद्वाज जी हैं जो बहुत बढ़िया कथा करते हैं. मुझे यही कथावाचक सबसे पसंद हैं. तेजप्रताप ने सीएम नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया और कहा कि अगर वो चाहें तो आ सकते हैं. राजद ही नहीं अन्य दलों के भी लोग अगर इसमें आना चाहते हैं तो उन्हें कोई रोक-टोक नहीं है.
पहले भी कथा का आयोजन करवा चुके हैं तेजप्रताप
बता दें कि तेजप्रताप यादव कई बार भागवत कथा का आयोजन कर चुके हैं. पूर्व मंत्री की रूचि पूजा-पाठ में काफी अधिक रहती है. कभी भोलेनाथ तो कभी श्रीकृष्ण से उनकी आस्था सामने आती रही है. तेजप्रताप यादव का हाल में ही एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो शिव साधना में लीन दिखे थे. वीडियो में देखा गया कि वो शिवलिंग से लिपटे हुए हैं और मंदिर के पुजारी जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं. वहीं कई बार तेजप्रताप खुद श्रीकृष्ण और महादेव के रूप में दिखे हैं.