Loading election data...

रामविलास पासवान की बरसी में शामिल नहीं हो सकेंगे लालू यादव, चिराग से राजनीतिक संबंध पर कही ये बात…

जमुई सांसद चिराग पासवान ने गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad Yadav) से मुलाकात की और अपने पिता दिवंगत नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया. मुलाकात खत्म होने के बाद देर शाम चिराग पासवान और लालू प्रसाद यादव एकसाथ मीडिया के सामने आये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2021 9:12 AM
an image

जमुई सांसद चिराग पासवान ने गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad Yadav) से मुलाकात की और अपने पिता दिवंगत नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया. मुलाकात खत्म होने के बाद देर शाम चिराग पासवान और लालू प्रसाद यादव एकसाथ मीडिया के सामने आये.

12 सितंबर को लोजपा संस्थापक व भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत नेता रामविलास पासवान की बरसी है. इस दौरान पटना के कृष्णापुरी स्थित उनके आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चिराग पासवान ने राजनीतिक गलियारे के कई दिग्गजों को निमंत्रण दिया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई चेहरे शामिल हैं.

बीते बुधवार को चिराग पासवान ने पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर जाकर तेजस्वी यादव से मुलाकात की और उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया. इसके बाद चिराग दिल्ली पहुंचे और स्वास्थ्य कारणों से फिलहाल मीसा भारती के आवास पर रह रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) से मुलकात की और निमंत्रण दिया. मीडिया से बात करने के दौरान लालू यादव ने बताया कि वो कार्यक्रम में शामिल होने पटना नहीं जा सकेंगे लेकिन उनका परिवार चिराग पासवान के साथ रहेगा.

रामविलास पासवान की बरसी में शामिल नहीं हो सकेंगे लालू यादव, चिराग से राजनीतिक संबंध पर कही ये बात... 2
Also Read: पिता की मूर्ति लगाने का उद्देश्य बंगला कब्जा नहीं, 12 जनपथ खाली करने पर चिराग पासवान ने तोड़ी चुप्पी

मीडिया से मुखातिब होने के दौरान लालू यादव ने कुछ राजनीतिक सवालों के भी जवाब दिये. लोजपा में मचे घमासान को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया.इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो ने एकबार फिर चिराग और तेजस्वी को एकसाथ आने की इच्छा जताई. हालांकि उन्होंने कहा कि चिराग पासवान राजनीति में जिस तरह बढ़ेंगे, वो(लालू यादव) इसमें साथ देंगे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version