Bihar News: महागठबंधन में दरार, लालू यादव ने कांग्रेस और राजद की अलग राह का किया एलान

बिहार में कांग्रेस और राजद के गठबंधन पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान देते हुए ये साफ किया है कि प्रदेश में कांग्रेस और राजद का कोई गठबंधन नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2022 6:56 AM
an image

बिहार में कांग्रेस और राजद का गठबंधन टूट चुका है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इसे पूरी तरह साफ करते हुए बयान दे दिया है. लालू यादव ने बिहार विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस और राजद के साथ होने की संभावना पर भी विराम लगा दिया और स्पष्ट किया कि बिहार में कांग्रेस और राजद गठबंधन में नहीं हैं और बिहार में एमएलसी चुनाव भी राजद कांग्रेस से अलग होकर ही लड़ेगी.

लालू यादव ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए बिहार में कांग्रेस के साथ होने वाले मुद्दे पर साफ संकेत दिये. लालू यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ राजद राष्ट्रीय स्तर पर है. बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर उन्होंने कांग्रेस के लिए कहा कि एमएलसी चुनाव में लड़ रही है कांग्रेस तो लड़े. राजद केवल राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के साथ है.

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सब भी लगातार ये उम्मीदें पाले हुए थे कि राजद से उनका तालमेल सही होगा और विधान परिषद चुनाव में पार्टी साथ ही मैदान में उतरेगी. लेकिन राजद ने इसके लिए अपना फैसला तय कर लिया था कि एमएलसी चुनाव में राजद और कांग्रेस साथ नहीं रहेगी.

Also Read: Bihar News: तेजस्वी यादव को राजद सुप्रीमो बनाने पर क्या बोले तेज प्रताप, जानें लालू ने किसे कह दिया मूर्ख

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुलकर यह कहा था कि राजद कांग्रेस से अलग ही चुनावी मैदान में उतरेगी. बता दें कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस और राजद में तल्खी तेज हुई और दोनों ने अलग-अलग उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. तब से दोनों दलों की राह अलग ही रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version